पटना के अनीसाबाद गोलंबर से एम्स तक 1000 करोड़ रुपये की लागत से एलिवेटेड सड़क का निर्माण होगा मिलेगी भीषण ज़ाम से छुटकारा
1 min readपटना में ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए बड़ी परियोजना का ऐलान हुआ है। अनीसाबाद गोलंबर से एम्स तक 1000 करोड़ रुपये की लागत से एलिवेटेड सड़क का निर्माण होगा। इसके साथ ही पटना-औरंगाबाद एनएच-98 को फोर लेन में बदला जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गया में इस परियोजना की घोषणा की।
इस परियोजना से फुलवारीशरीफ और पूर्वी पटना के लोगों को भारी ट्रैफिक से राहत मिलेगी। पटना एम्स में मरीजों की बड़ी संख्या रोजाना आती है, जिससे सड़क पार करने में दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। एलिवेटेड रोड के निर्माण से यह समस्या खत्म होगी।
एलिवेटेड रोड को पटना एम्स से पाटलीपथ और पटना-औरंगाबाद फोर लेन से जोड़ा जाएगा। गांधी सेतु, अनीसाबाद एलिवेटेड रोड, पाटलीपथ और गंगा पथ मिलकर पटना के लिए इनर रिंग रोड का रूप लेंगे, जिससे यातायात जाम से राहत मिलेगी और व्यवस्था सुचारू होगी
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ