January 25, 2025
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique
I-GLAM MRS. INDIA INTERNATIONAL 2024-25 WINNER का ख़िताब जीत कर गया की बहू ने किया नाम रौशन

पटना पुस्तक मेला मे कला मुआयना कला दीर्घा में आयोजित प्रदर्शनी के प्रथम दर्शक के रूप जाने माने कला छायाकार श्री रूपक कुमार सिन्हा पूरे प्रदर्शनी का किया अवलोकन

1 min read

आज crd पुस्तक मेला के तीसरे दिन कला मुआयना कला दीर्घा में आयोजित प्रदर्शनी के प्रथम दर्शक के रूप जाने माने कला छायाकार श्री रूपक कुमार सिन्हा पूरे प्रदर्शनी का अवलोकन किया।सभी कलाकृतियों के अवलोकन के बाद उन्होंने crd पटना पुस्तक मेला के प्रति आभार जताया कि उनकी वजह से राज्य के वरिष्ठ कलाकारों स्तरीय कलाकृतियों को देखने का अवसर प्राप्त हुआ।उन्होंने प्रदर्शनी के आयोजकों से निवेदन किया कि इस प्रदर्शनी का आयोजन गया जैसे सांस्कृतिक शहर में भी किया जाय।


इस अवसर पर आज के सम्मानित अतिथि कलाकार श्री पी0 एन0 सिंह ने कहा कि पहले की अपेक्षा आज कला प्रदर्शनी ज्यादा लग रही है।लेकिन यहाँ कला संरक्षण ,कला संग्राहकों में कला के प्रति जो रुझान हुआ करता था उसमें कमी आई है ।


“राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में बिहार की कला एवं कलाकार ” विषयक कला गोष्ठी के वक्ता श्री विनोद अनुपम जी ने कहा कि बिहार के कलाकार काफी ऊर्जावान हैं।आज राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार ने अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई है वाबजूद जितनी संख्या में उनकी भागीदारी होनी चाहिए उतनी नहीं है।ये दीगर बात है कि यहां के कलाकार कलाकर्म के प्रति समर्पित है उतना ही उन्हें कला व्यवसाय के प्रति जागरूक होने की जरूरत है तभी वे सफल कलाकार के रूप में जाने जाएंगे।इसके लिए उन्हें समाज में फिर से लौटने के जरूरत है।कलाकारों को कला संग्राहकों ,कला प्रेमी तथा कला संरक्षकों को अपनी कला दीर्घा तक लाना होगा।उनके बीच जाना पड़ेगा ।तभी हमारी कला और कलाकार भी समृद्ध होंगे।


इस अवसर पर राकेश कुमार झा, रंगकर्मी मिथिलेश कुमार सिंह,राजीव रंजन श्रीवास्तव,राजकुमार लाल,मनोज साहनी,शिवशंकर,कुमार विकास के साथ बड़ी संख्या में कलाप्रेमी उपस्थित थे।

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed