September 8, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

फैशन का जलवा दिखा ग्लोब स्टार के ग्रैंड फिनाले के मंच पर

1 min read

बिहार भी अब फैशन के मामले में किसी राज्य से काम नहीं है ,आए दिन तरह-तरह के बड़े फैशन शो ऑर्गेनाइजर होते रहते हैं बिहार की राजधानी पटना में। पटना के उमराव बैंक्विट हॉल में न्यूज प्लस 24 के बैनर तले Mr and Miss Globe Star का ग्रैंड फिनाले हुआ संपन्न। इस कार्यक्रम के संस्थापक विवेक निराला थे| इस शो के Celeb Judge के रूप में Neil Aryan Thakur थे जो Mr Pacific Universe 2023 , Rubru Mr India 2022, Tv Actor हैं |

शो की ऑर्गनाइजर अंजलि प्रिया थी। टीम में रहे ग्रूमर रियान, प्रभात ,प्रभात कुमार, चिराग द्विवेदी ,शाहिल कुमार, विश्वजीत कुमार , रोहित के नेतृत्व में संपन्न हुआ। खास बात यह है कि यह शो देशभर में आयोजित हुआ करता है।

इस कार्यक्रम में टोटल 6 राउंड मॉडलों ने प्रस्तुत किया और चार राउंड डिजाइनर के कपड़े पहनकर मॉडलों ने वाँक किया।


मिस्टर एंड मिस ग्लोब स्टार मिस्टर एंड मिस ग्लोब स्टार की पहली विजेता बानी माही, फर्स्ट रनर अप सिमरन सिंह और सेकेंड रनर अप खुशी सिंह बनी वही मिस्टर ग्लोब स्टार बने विशाल कुमार, प्रथम रनर अप लकी और दूसरे रनर अप नमन मंडल बने, वही मेकअप आर्टिस्ट की विजेता बनी श्वेता चौहान थी।


फैशन डिजाइनर के रूप में दीपक कुमार आगरा से और राज शर्मा दिल्ली से पहुंचे थे। मंच संचालन के रूप में बिहार के चर्चित एंकर समीर मलिक थे।


इस कार्यक्रम में बिहार के जाने-माने गण्यमान अतिथि गण भी मौजूद थे। जिसमें नव सृजन विकास संस्थान की फाउंडर पूजा ऋतुराज, अमित कुमार चेयरमैन संपाचक, इंटरनेशनल फैशन रनवे ऑर्गेनाइजर Q Khan, हिंदुस्तान न्यूज़ 18 एडिटर अकबर इमाम, प्रोफेशनल मॉडल एवं बिहार के जाने-माने इनफ्लुएंसर्स भी मौजूद थे।
वही रनवे नाइट का विनर बने,रनवे मॉडल ऑफ द ईयर का खिताब जीता अभिषेक शर्मा ने और मिस रनवे बनी अंजलि रॉय |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *