January 25, 2025
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique
I-GLAM MRS. INDIA INTERNATIONAL 2024-25 WINNER का ख़िताब जीत कर गया की बहू ने किया नाम रौशन

Valentine Day से पहले OYO का बड़ा झटका,अविवाहित जोड़ों पर रोक

1 min read

Oyo रूम्स ने अपनी चेक इन पॉलिसी में बदलाव करदिया है. होटल और ट्रैवल बुकिंग करने वाली दिग्गज कंपनी ओयो ने अपने ग्राहकों को बड़े झटके देते हुए चेक इन पॉलिसी में बदलाव किया है. ओयो की नई चेक इन पॉलिसी के मुताबिक अब से गैर-शादीशुदा जोड़ों को चेक-इन करने की परमिशन नहीं होगी.

ओयो ने मेरठ से शुरुआत करते हुए भागीदार होटलों के लिए एक नयी ‘चेक-इन’ नीति लागू की है. नई पॉलिसी के अनुसार, अविवाहित जोड़ों का अब ‘चेक-इन’ की अनुमति नहीं दी जाएगी. यानी सिर्फ पति-पत्नी ही होटल में कमरा ले सकेंगे. संशोधित नीति के तहत, सभी जोड़ों को ‘चेक-इन’ के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देने के लिए कहा जाएगा.।

इसमें ऑनलाइन की गई बुकिंग भी शामिल है. कंपनी ने कहा कि ओयो ने अपने भागीदार होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने विवेक के आधार पर अविवाहित जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है. कंपनी इसे और शहरों में विस्तारित कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed