September 8, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

आज जॉइनिंग के लिए बेंगलुरु जाना था लेकिन आज ही अपराधियों ने गोली मारी

1 min read

मृतक का नाम है सत्यम जो कि वह 22 साल का था और आज उसे जॉइनिंग के लिए बेंगलुरु जाना था लेकिन उसके किस्मत में कुछ और था। कुछ डॉक्यूमेंट के सिलसिले में वह पटना आया था अपने बहन के पास लेकिन अपराधियों ने उसे गोली मार दी गोली लगने के बाद सत्यम ने खुद फोन कर बहन को और पुलिस को घटना की जानकारी दी लेकिन अस्पताल जाने के कर्म में उसने दम तोड़ दिया।

एक तरफ परिवार के लोग जॉब लगने की खुशी मना रहे थे इसी बीच सत्यम की हत्या की सूचना ने जब की खुशियों को माता में बदल दिया वह घर का इकलौता बेटा था। हत्या के बाद आज नेउरा थाना के सिकंदरपुर गांव के पास बिहटा NH 30 पर लोगों ने आगजनी की सड़क को जाम कर दिया पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ नरबाजी भी की लोगों को शांत करने पहुंची पुलिस पर भी मृतक के परिजन भड़क के 5 घंटे बाद जाम खुलवाया गया।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सत्यम और उसकी बहन दोनों पटना आई थी लेकिन कुछ काम होने के कारण सत्यम ने अपनी बहन को कहा कि तुम ट्रेन से वापस चले जाओ। जैसे ही सत्यम नेवर गंज के पास पहुंचा पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे गोली मार दी गोली पेट में लगी और सत्यम जमीन पर गिर गया बदमाश उसकी बाइक लेकर हथियार लहराते हुए वहां से भाग गया।

डीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मारकर हत्या की जानकारी मिली थी घटना को लेकर पटना एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है हत्या के पीछे का कारण क्या है अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *