फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत दिनांक 05.06.24 को घटित विकास हत्या कांड का बेहद त्वरित सफल उदभेदन :
1 min read
:-
- दिनांक 05.06.2024 को प्रातः में फुलवारीशरीफ थाना को सूचना मिली थी कि फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत नयनचक आलमपुर ग्राम निवासी एक युवक विकास कुमार जो पिछले रात्री से अपने घर नहीं आया है का शव ढ़िबरा चवर में मिला है।
- फुलवारीषरीफ थाना की पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तो पाये कि युवक की गोली मारकर हत्या की गयी है। तत्पश्चात एफ.एस.एल. एवं डॉग स्कॉवड की टीम को घटनास्थल पर बुलाकर निरीक्षण करते हुए महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किया गया तथा इस संबंध में फुलवारीशरीफ थाना कांड सं0-785/24. दिनांक-05.06.24 दर्ज किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी, पटना के द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक, फुलवारीशरीफ, पटना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

- आसूचना संकलन, तकनिकी विश्लेषण एवं सी.सी.टी.वी. के अवलोकन से घटना कारित करने वाले तीन शूटरर्स की पहचान की गयी। इसी दौरान गर्दनीबाग थाना द्वारा तीन लड़को को एक कट्टा, पिस्टल एवं मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था। सत्यापन उपरांत गिरफ्तार अभियुक्तो की पहचान इस कांड के शुटर्स के रूप में हुई, तत्पश्चात इन शुटर्स को पुलिस रिमांड पर लिया गया।
- तीन पकड़ाये शुटर्स से पुछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि घटना का कारण मृतक विकास कुमार के ग्रामीण सुरज कुमार से सट्टे एवं जमीन खरीद बिकी के पैसा का विवाद चल रहा था, जिसके बाद सुरज कुमार फुलवारीशरीफ थाना से किसी दूसरे कांड में जेल चला गया था उसके बाद सुरज कुमार द्वारा अपने मौसेरे भाई सनोज कुमार से जेल में मुलाकाती के दौरान हत्या की प्लानिंग किया गया, जिसके बाद सनोज कुमार द्वारा ही दो शुटर्स को सुपारी दिया गया एवं एक व्यक्ति को लाईनर के रूप में प्रयोग किया। *
घटना कारित करवाने वाले सनोज को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है तथा
सुरज कुमार को भी इस कांड में रिमांड किया जाएगा।
- घटनास्थल पर मिले खोखा एवं बरामद पिस्टल को एफ.एस.एल. भेजा जा रहा है।
है।
- पकडाये एवं रिमांड पर लिये गये सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा *
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
- सनोज कुमार पिता रविन्द्र सिंह सा० सा० छितनावों पो० दाउदपुर थाना मनेर जिला पटना। *
पुलिस रिमांड पर लिये गये अभियुक्तों का नाम पताः-
- प्रिंस राज उर्फ प्रियांश राज पिता स्व० गणेश कुमार सिंह सा० छितनावों पो० दाउदपुर थाना मनेर जिला पटना।
- छोटु कुमार पिता सुदेश्वर सिंह सा० सा० छितनावों पो० दाउदपुर थाना मनेर जिला पटना।
- अभिषेक कुमार पटेल पिता राजीव सिंह सा० बेलाबराह थाना पुनपुन जिला पटना वर्तमान पला श्याम वीर सिंह सा० नयनचक थाना फुलवारीशरीफ जिला पटना।
- बरामदगीः-
- घटना में प्रयुक्त 01 देशी कट्टा।
- घटना में प्रयुक्त 01 पिस्टल ।
- घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल
इस संबंध में गर्दनीबाग थाना में अलग से प्राथमिक दर्ज की गयी है।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ
