बिहार में एक बड़ा नाव हादसा, रस्सी के सहारे नाव पार किया जा रहा था तभी हुआ यह बड़ा घटना
1 min read
बिहार के मुजफ्फरपुर में आज गुरुवार को एक बड़ा नाव हादसा हो गया। मामला बागमती नदी का बताया जा रहा है या घटना सुबह 9:00 बजे गायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद OP में हुआ है।

स्थानीय लोग ने बताया कि नदी में बहुत तेज बहाव होने के वजह से रस्सी के सहारे नव को पार किया जा रहा था तभी बहाव तेज होने के कारण रस्सी टूट गई और नव बागमती नदी में पलट गई।
33 लोग सवार थे 20 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और 16 लोगों की तलाश जारी है ज्यादातर लोग स्कूल के बच्चे महिलाएं थी।

गांव में पुल नहीं होने की वजह से गांव के लोग और आसपास के लोग इसी तरह आते जाते थे गायघाट और बेनीवाल पुलिस के साथ एसडीआरएफ एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच चुकी है रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एसकेएमसीएच के नवनिर्मित Piku वार्ड का उद्घाटन करने पहुंचे थे डीएम और अधिकारियों को कड़ी निर्देश दी गई है और जो भी इससे दुर्घटना मैं हताहत होंगे उसे सरकार राशि देगी।

डीएम प्रवण कुमार ने बताया कि सभी रेस्क्यू टीम को लगा दी गई है कितने लोग डूबे हैं इसका आंकड़ा पता नहीं चल पाया है 14 से 15 लोग बाहर आ गए हैं हमारी पहली प्राथमिकता है कि लोगों को सुरक्षित बाहर निकलना।