December 7, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

ज़िलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम में पीक टाईम में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना रहती है!इसलिए सभी 23 प्रखंडों के लिए फ्लैग-ऑफ कर रवाना किया गया

1 min read

आगामी भीषण गर्मी की संभावना को ध्यान में रखते हुए पटना जिलान्तर्गत खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति हेतु आज जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा चलंत चापाकल मरम्मति दल को सभी 23 प्रखंडों के लिए फ्लैग-ऑफ कर रवाना किया गया। सभी प्रखण्डों में मरम्मति दल कार्यरत रहेगा, जिसके लिए रोस्टर तैयार कर कार्यालय आदेश निर्गत किया गया है। ज़िलाधिकारी ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम में पीक टाईम में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना रहती है। भू-गर्भ जल-स्तर भी नीचे चला जाता है। पेयजल की समस्या भी आ सकती है। इसी सब के मद्देनजर एडवांस में तैयारी शुरू कर दी गयी है ताकि आम जनता को कोई समस्या न हो। कुल 23 चलंत चापाकल मरम्मति दलों को आज रवाना किया गया जो सभी 309 पंचायतों में घूम-घूमकर खराब चापाकलों को ठीक करेगा। उन्होंने कहा कि पंचायतों के जन-प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया गया है कि खराब चापाकलों की सूची उपलब्ध कराया जाए ताकि मरम्मति दल द्वारा इसे भी ठीक किया जाए। आम जनता भी टॉल-फ्री नं एवं नियत्रंण कक्षों पर सूचना प्रदान कर सकती है। प्राप्त सूचना के आलोक में खराब चापाकलों को तुरत ठीक किया जाएगा।

डीएम ने कहा कि पूरे जिला में पीएचईडी के अधीन चापाकलों की कुल संख्या 28,163 है। खराब चापाकलों का सर्वेक्षण कराया गया था। इसके अनुसार पटना जिला अन्तर्गत खराब चापाकलों की संख्या 2,439 है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी निदेशित किया गया है कि जन-प्रतिनिधियों से संपर्क कर खराब चापाकलों की सूची प्राप्त कर मरम्मति कराएं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिला में एक भी चापाकल खराब नहीं रहे। चापाकल मरम्मति दल द्वारा प्रखंडों के सभी पंचायतों में घूम-घूमकर खराब चापाकलों की मरम्मति की जायगी।

ज़िलाधिकारी ने लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पटना पूर्व एवं पटना पश्चिम को निदेश दिया कि मरम्मति के उपरांत सभी मरम्मति कराये गये चापाकल का सोशल सर्टिफिकेशन कराया जाए जिसमें स्थानीय लाभार्थी से सत्यापन कराया जाए।

ज़िलाधिकारी के निदेश पर चापाकल मरम्मति एवं पेयजल संकट से निदान के लिए टौल फ्री नं. एवं जिला नियत्रंण कक्ष स्थापित किया गया है जिस पर सम्पर्क कर खराब चापाकलों की मरम्मति संबंधी शिकायत दर्ज की जा सकती है। यह सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक कार्यरत रहेगा। कोई भी व्यक्ति निमांकित दूरभाष पर पेयजल संकट से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैः-

टौल-फ्री नं. -18001231121

लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पटना पूर्व, पटना -0612-2225796

लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पटना पश्चिम, पटना -0612-2280879

आज के इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पटना पश्चिम श्री अभिजीत कुमार; कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पटना पूर्व श्री विवेक कुमार एवं अन्य भी उपस्थित थे।

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

1 thought on “ज़िलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम में पीक टाईम में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना रहती है!इसलिए सभी 23 प्रखंडों के लिए फ्लैग-ऑफ कर रवाना किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *