फुलवारी थाना अंतर्गत एक बड़े कांड का उदभेदन,बहुत बड़े गिरोह का हुआ पर्दाफाश
1 min readपटना के फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत आज एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ| स्मैक में 02 एवं मोटर साइकिल चोरी में 02 तथा देशी शराब में 01 कुल 05 अभियुक्तों की अलग अलग कांडो में गिरफ्तार, जेल भेजा गया।
दिनांक 29.09.23 फुलवारीशरीफ थानान्तर्गत संध्या गस्ती के दौरान कुल 01 व्यक्ति को देशी शराब के साथ पकड़ा गया है। बरामद- कुल 10 ली देशी शराब
गिरफ्तारी-
- लाल मोहन चौधरी उम्र करीब 40 वर्ष पिता स्व० सगुनी चौधरी, सा०-मुसौला
दानापुर थाना- फुलवारीशरीफ, जिला- पटना
दिनांक 29.09.23 को फुलवारीशरीफ थानान्तर्गत संध्या गस्ती के दौरान कुल 02 व्यक्तियो को मादक पदार्थ स्मैक के साथ पकड़ा गया। * बरामद- कुल 02 पुडिया (0.08 ग्राम स्मैक ) * गिरफ्तारी –
- सोनु कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता स्व० मो० मंगल सा०- ग्यासनगर थाना- फुलवारीशरीफ जिला पटना। 02. आकाश कुमार उम्र करीब 25 वर्ष पिता विनय राय सा०- बग्घा टोला थाना-
जानीपुर, जिला पटना
दि0- 29.09.23 को फुलवारीशरीफ थानान्तर्गत दिवा गस्ती के दौरान कुल 02: व्यक्तियों को मोटर साइकिल चोरी करने के प्रयास में पकड़ा गया। * बरामदगी-
गिरपतारी- 01 समीर आलम उम्र करीब 19 वर्ष पिता पैरो साकिन पिपलावा थाना नौबतपुर जिला पटना
- अयान आलम उम्र करीब 18 वर्ष पिता सफीक आलम साकिन गडिहारा थाना
मसौढ़ी जिला पटना
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ