September 14, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति की बैठक हुई!!गाँधी मैदान में कुल 15 हाईमास्ट लाईट, 56 डेकोरेटिव लाईट, 98 पोल लाईट तथा गाँधी मूर्ति के पास 28 पार्क लाईट अधिष्ठापित है।

1 min read

गाँधी मैदान एवं श्री कृष्ण स्मारक भवन के प्रबंधन एवं संचालन का नियमित तौर पर अनुश्रवण करने का डीएम ने दिया निदेश

आम जनता के लिए उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन तत्पर एवं प्रतिबद्धः डीएम

जिलाधिकारी, पटना-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक ने कहा है कि आम जनता के लिए उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। वे आज समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति की बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति एक लोक हितकारी समिति है। इसके प्रबंधन, संचालन एवं प्रशासन के लिए विहित प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए सभी स्टेकहोल्डर्स (भागीदारों) को सजग एवं दृढ़ संकल्पित रहना होगा।

आज की इस बैठक में गाँधी मैदान, पटना एवं श्री कृष्ण स्मारक भवन के प्रबंधन एवं संचालन के संबंध में एजेंडावार विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्णय लिया गया। सुरक्षा व्यवस्था, ग्रीन शौचालय का संचालन, महात्मा गाँधी स्मारक एवं श्री कृष्ण मेमोरियल भवन में प्रकाश व्यवस्था, हाउसकीपिंग सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर विमर्श किया गया। 

ज़िलाधिकारी ने गाँधी मूर्ति पार्क, गाँधी मैदान में अवस्थित महात्मा गाँधी स्मारक एवं श्री कृष्ण स्मारक भवन में उत्कृष्ट प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

ज़िलाधिकारी ने गाँधी मैदान एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल की सुदृृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड को गाँधी मैदान के चारों तरफ के साथ-साथ गाँधी मैदान के अंदर भी सीसीटीवी से निगरानी की व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निदेश दिया।

विदित हो कि पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गाँधी मैदान परिसर में तथा आस-पास समुचित संख्या में कैमरा संस्थापित किया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संस्थापित 91 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है । ये फिक्स्ड बुलेट एवं पीटीजेड कैमरा हैं। 91 कैमरा में 69 फिक्स्ड कैमरा तथा 22 पैन टिल्ट जूम (पीटीजेड) कैमरा है। इसमें गाँधी मैदान के चारो तरफ 23 कैमरा तथा गाँधी मैदान के अंदर एवं गेट पर 68 कैमरा क्रियाशील है। पुलिस कार्यालय परिसर स्थित इंटिग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) बिल्डिंग से गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

गाँधी मैदान में कुल 15 हाईमास्ट लाईट, 56 डेकोरेटिव लाईट, 98 पोल लाईट तथा गाँधी मूर्ति के पास 28 पार्क लाईट अधिष्ठापित है।

ज़िलाधिकारी ने श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति के अधीन सुविधाओं का आरक्षण, राजस्व संग्रहण, संचालन एवं प्रबंधन पर ध्यान देने, वित्तीय मानकों का अनुपालन तथा संसाधनों एवं विकल्पों की उपलब्धता के अनुसार उत्कृष्ट रख-रखाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।

डीपीआरओ, पटना

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *