मिस बिहार आइकॉन के ग्रैंड फिनाले देखने के बाद लोगों ने कहा कि हमारा बिहार अब बदल रहा है
1 min readबिहार भी फैशन के मामले में किसी से काम नहीं है। बिहार की लड़कियां भी बढ़-चढ़कर फैशन शो,रैंप वॉक में हिस्सा लेते दिख रही है। बिहार की लड़कियों के लिए RR Films Production के बैनर तले एक भव्य एवं खूबसूरत फैशन शो पटना में आयोजन किया गया।
“आरआर फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले “मिस बिहार आइकॉन”ग्रांड फिनाले
Hotel The Kumar INN में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
आरआर फिल्मस प्रोडक्शन के डायरेक्टर और मिस बिहार आइकॉन के आयोजक राज रंजन ने बताया कि शो में 4 Winner हुए। पूरे कार्यक्रम को 6 राउंड में विभाजित किया गया था। जिसमें प्रतिभागियों ने कड़ी टक्कर दी।
Winner – Subra Pandey
1st- Runner Up- Soumya kumari
2nd- Runner Up Annu Srivastava
Miss Bihar Icon Model of The Year- Chandni Kumari“
वही इस शो को जज करने के लिए को जज के रूप में थे।
Wasim Alam , Sadhana Kumar ,Masoom raza.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी।
Anamika Singh( MLC BJP)
,Barun Singh,( State President Art and Cultural BJP)
Col.Rahul Sharma( Director Of NIFT Patna ) ,Vikas vaibhav ( IPS )
स्पेशल गेस्ट , श्रेया कर्ण, अदया शक्ति, तिरस्कार मधु,
आरआर फिल्म्स प्रोडक्शन ” टीम मेबर “राज रंजन ,आशीष सिंह,रूपेश सिंह ,सतीश दास, मिथुन,अरविंद सिंह ,अमन आयुष्मान, शशि शर्मा ,अर्चना, साध्वी, सिरिस्ती,शिव आदित्य, सेजल,भी शामिल थे ।
इस शो को होस्ट किया था प्रियांश सिंह एवं बिहार के चर्चित एंकर और मॉडल रैपर समीर मलिक उपस्थित थे।
राज रंजन ने बताया कि बिहार की प्रतिभा जो मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, RR Films Production से जुड़ कर काम कर सकते है।
7557718008 / 7780055707 पर संपर्क करे।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ