गड्ढे मे राजमिस्त्री की लाश देख कर सारे लोग हैरान!प्रशासन गहन छानबीन मे जुटी!!
1 min read!
समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के हनसा गांव में सोमवार सुबह चिमनी के गड्ढे में राजमिस्त्री संकरदेव पासवान का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। संकरदेव इसी गांव का रहने वाला बताया गया है जो रविवार दोपहर से लापता था। घटना की सूचना मिलते ही वारिसनगर पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
शंकरदेव पासवान के घर वालों का कहना है कि वह रविवार दोपहर करीब 2:00 बजे से निकला था कि वह कुछ देर में लौट आयेगा। लेकिन व रात भर नहीं लौटा। घरवाले आस-पास उसकी खोज कर रहे थे। इसका मोबाइल भी बंद मिल रहा था।
लेकिन परिवार वालों को कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह गांव वाले शौच करने चिमनी की ओर जा रहे थे उसी दरमियान लाश उपलाता देख शोर मचाया गया। उसके बाद लोगों ने मिलकर बॉडी को बाहर निकाला गया!!जिसे देख कर सारे लोग हैरान रह गए!!प्रशासन भी पूरी गहन छानबीन मे जुट गई हैँ!!
समीर मलिक सब एडिटर