February 11, 2025
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique
I-GLAM MRS. INDIA INTERNATIONAL 2024-25 WINNER का ख़िताब जीत कर गया की बहू ने किया नाम रौशन

फुलवारी थाना की तत्परता से मिली बड़ी सफलता ऑटो के साथ चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

1 min read

आज दिनांक 15.10.24 को निकेश कुमार नाम का एक लड़का पूर्ण से अपने घर सिवान जाने के क्रम में दानापुर रेलवे स्टेशन उतरा पर बैरिया बस स्टैंड जाने हेतु आटो देखने लगा उसी समय एक ऑटो जिसमें चालक समेत 04 व्यक्ति पहले से सवार थे उनके द्वारा निकेश कुमार को कहा गया कि कहा जाना है इसपर निकेश कुमार के द्वारा कहा गया कि बैरिया बस स्टैंड जाना है, तो आटो चालक ने कहा कि जल्दी बैठये तीनों पैसेंजर बैरिया का ही है एक सीट खाली है. इसके बाद निकेश कुमार आटो पर बैठ गया एवं आटो चालक, आटो को एफ०सी०आई० गोदाम के पास ले जाकर निकेश कुमार को जान से मारने की धमकी देते हुए निकेश कुमार के पास से सामान से भरा बैग, दो मोबाईल एवं पर्स लूट लिया एव निकेश कुमार को वही उत्तार कर आटो लेकर वहा से भाग गये। निकेश कुमार एफ०सी०आई० गोदाम से अनिसाबाद खगील मुख्य मार्ग पर पहुंचें एवं फुलवारीशरीफ थाना की विशेष छापामारी टीम जो उसी रास्ते से जा रही थी पुलिस गाड़ी को देखकर रोके एवं घटित घटना के बारे में बतायें। इसके बाद निकेश कुमार को विशेष छापामारी टीम अपने साथ लेकर न्युसबजपुर गली पहुंचे देखे की एक आटो तेजी से सबजपुरा गली मे जा रही थी जिससे रोककर पुछताछ एवं तलासी लिया गया तो निकेश कुमार से लुटा गया सारा सामान टैम्पु से बरामद किया गया एवं पकडाये चारों व्यक्यिों को फुलवारीशरीफ थाना की पुलिस अपने साथ थाना लेकर आयी। निकेश कुमार के द्वारा लिखित आवेदन जा चुका है एवं अग्रतर कारवाई की जा रही है।

बरामद सामानः- सामान से भरा बैग, 02 मोबाईल एव 01 पर्स एवं 500 रू

गिरफतार व्यक्तिः-

  1. आटो चालक सागर कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पिता स्व० जितेन्द्र सिंह 02. प्राण कुमार उर्फ विक्कु कुमार उम्म्र करीब 24 वर्ष पिता शशीभुषण रजक
  2. शिवम कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पिता बैजनाथ प्रसाद सिंह 04. आदित्य राज उम्र करीब 21 वर्ष पिता श्री शंभु राय

सभी सा०- न्यु सबजपुरा खगौल, थाना- फुलवारीशरीफ जिला पटना

नोट- इसमें का एक लडका प्राण कुमार उर्फ विक्कु कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पिता शशीभुषण रजक सा०- न्यु सबजपुरा खगौल, थाना- फुलवारीशरीफ जिला पटना फुलवारीशरीफ थाना काड सं०- 977/24 दि० 16.07.24 धारा 303 (2)/317 (2) बी०एन०एस० में गिरफतार कर जेल भेजा गया था जो आज से 05 दिन पूर्व 08.10.24 को जेल से छुट कर आया हैं।

कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *