February 11, 2025
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique
I-GLAM MRS. INDIA INTERNATIONAL 2024-25 WINNER का ख़िताब जीत कर गया की बहू ने किया नाम रौशन

पटना के जगजीवन स्टेडियम में बिहार दिव्यांग टीम को रोमांचक मुकाबले में मिली हार, पटना वेटरंस की टीम चैंपियन

पटना के जगजीवन स्टेडियम में बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के तरफ से आयोजित सदभावना कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार दिव्यांग टीम को रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पडा। वहीं पटना वेटरंस की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया। पटना वेटरंस के तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले अजय कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पटना वेटरंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीन ओवर के भीतर ही वेटरंस के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। उसके बाद अजय कुमार ने पारी संभाली और अपनी टीम 9 विकेट के नुकसान पर 149 रनों पहुंचाया। पटना वेटरंस के लिए अजय ने नाबाद 47, संजीव ने 29, अनिल ने 26 और रवि प्रकाश ने 12 रन बनाए। बिहार दिव्यांग के लिए गेंदबाजी करते हुए मुकेश ने 3, अमित ने 1, धर्मेंद्र ने 1, जितेंद्र ने 1 विकेट चटकाए।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार दिव्यांग टीम 140 रन ही बना सकी और 9 रनों से मुकाबले को हार गई। बिहार दिव्यांग के लिए रंजन ने 40, धर्मेंद्र ने 25, राजू करमाकर ने 20 और अमित ने 20 रन बनाए लेकिन अपने टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। पटना वेटरंस के लिए संजीव ने 3, प्रभात ने 2, सुरेश मिश्रा पिंकू ने 2 और अजय ने 1 विकेट चटकाए।

विजेता और उपविजेता टीम को बिहार के पूर्व आईपीएस अधिकारी एसके भारद्वाज, डॉ. अमितेश कुमार, जैन काजमी (नायाब स्पोर्ट्स) विकाश प्रियदर्शी ने ट्रॉफी प्रदान की। नायाब स्पोर्ट्स की तरफ से दिव्यांग खिलाड़ियों को 7500 का ईनाम दिया गया। उसके अलावा सभी खिलाड़ियों को नायाब स्पोर्ट्स की तरफ से ट्रॉफी प्रदान की गई।

इस दौरान बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अमितेश कुमार, विकाश प्रियदर्शी, रानी सिन्हा, सचिव उज्जवल कुमार सिन्हा, उदय कुमार, जैन काजमी (नायाब स्पोर्ट्स), सुरेश मिश्रा पिंकू, मोहित श्रीवास्तव, वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया राष्ट्रीय सचिव मधूप मणि पिकू, राष्ट्रीय कार्यलय सचिव अकबर ईमाम, पहल के अध्यक्ष कादिर खान, और बिहार स्टेट महिला खिलाड़ी नेहा चौधरी मौजूद रही।

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *