December 7, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

पटना के होटल मौर्य में इवेंटजिक मीडिया और सत्यदेव सुपरस्पेशलिस्ट होस्पिटल के द्वारा बिहार मेडिकल सम्मिट 2024 सह आचार्य चरक चिकित्सा सम्मान सीजन 04 का किया गया भव्य आयोजन

1 min read

आज पटना के होटल मौर्य में इवेंटजिक मीडिया और सत्यदेव सुपरस्पेशलिस्ट होस्पिटल के द्वारा बिहार मेडिकल सम्मिट 2024 सह आचार्य चरक चिकित्सा सम्मान सीजन 04 का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुरुआत की गई ,दीपप्रवज्जलन की शुरुआत उद्घाटनकर्ता के रूप में दिलीप जायसवाल,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सा प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी बिहार, मुख्य अतिथि के रूप मंगल पांडेय, मंत्री स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग,अतिविशिष्ठ अतिथि में आईपीएस विकास वैभव,परामर्शी , बिहार राज्य योजना परिषद्, एवं एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर बी मृणाल झा, संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा एवं नितिन कुमार सहसंयोजक, व्यवसायिक प्रकोष्ठ, भाजपा, सहित रंजीत के सिंह सीएमडी, सत्यमेव ग्रुप , रवि रौशन, सीएमडी , मौर्या विहार, डॉ राजन ठाकुर ,एमडी हार्ट हॉस्पिटल, डॉ कुमार राजेश रंजन, सत्यदेव सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, एवं सौरव कुमार जगमोहन लाल शिवरतन लाल ज्वैलर्स ने मिलकर संयुक्त रूप में कार्यक्रम की शुरूआत किया. वही कार्यक्रम के आयोजक चंदन राज प्रबंध निदेशक इवेंटजिक ने मीडिया को बताया कि हमारा उद्देश्य है कि एक बड़ा मंच स्थापित करना जहां बिहार के अनुभवी और जिन्होंने राज्य में चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छा काम किया है उन्हें एक कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित करना ताकि उन्हें और भी मेडिकल के क्षेत्र में सामाजिक कार्य करते रहने की प्रोत्साहन और प्रेरणा मिले आज बिहार मेडिकल हब बनता जा रहा है पड़ोसी राज्य समेत पड़ोसी देश के लोग यहां इलाज कराने आते हैं और साथ ही यहां के सम्मानित अच्छे डॉक्टर द्वारा काफी लोगों की मदद की जा रही है

आज उन लोगों को भी सम्मानित किया जाता है जो अपने प्रोफेशनल काम के अलावा और और असहाय मरीजों का निशुल्क इलाज करते हैं वह दूसरी और कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता दिलीप जायसवाल मंत्री , बिहार सरकार ने मंच को संबोधित करते हुए कहा डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है और हमें यह बताते हुए गर्व है कि बिहार के प्रतिभावान डॉक्टर आज देश में हर जगह है और बिहार राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं साथ ही बिहार में बसे प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा लगातार अपने काम के अलावा निशुल्क इलाज और समय-समय पर लोगों को जागरुक भी करते आ रहे हैं जिससे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं, और बिहार सरकार चिकित्सा क्षेत्र में नित्य नए आयाम बना रही है. बिहार में दूसरा एम्स बन रहा है, लोगों को गांव-गांव तक एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की गई है, साथी अत्याधुनिक चिकित्सा को लेकर हमारी सरकार नए-नए अस्पताल बना रही है,वहीं दूसरी ओर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा आज चिकित्सा के क्षेत्र में बिहार पूरे देश का नजीर बन चुका है, देश का सबसे बड़ा हॉस्पिटल बिहार में पीएमसीएच में बनने जा रहा है, जो पूरे बिहारवासीय देशवासियों के लिए गर्व का विषय है, आज बिहार के दरभंगा में दूसरा ऐम्स बनने जा रहा है, मुजफ्फरपुर में टाटा कंपनी के तरफ से कैंसर को लेकर मुंबई जैसी सुविधाएं प्रदान होने जा रही है, बेहतर ऑक्यूपियटी चिकित्सा बिहार में नित्य नए तरीके से बढ़ रहा है, इसी वजह से पड़ोसी देश और पड़ोसी राज के लोग भी बिहार में अच्छी चिकित्सा के लिए आते हैं, आज चिकित्सा को मजबूत बनाने के बड़े पैमाने पर बहाली हो रही है, ताकि गांव-गांव और शहर शहर में मेडिकल सुविधा सभी को मिल सके, साथ में उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमेशा होना चाहिए जहां चिकित्सकों को सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके वही दूसरी और कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि श्री विकास वैभवने कहा कि बिहार का चिक्सित्सा के फिल्ड में पुराना इतिहास रहा है. जरूरत आज की पीढ़ी को इसको जाने और समझने को, आज के बिहार के डॉक्टर हैं वह समाज के हर लोगों के हित में सोचते हैं और हमेशा सामाजिक कार्यों में लगे रहते हैं जब भी उन्हें मौका मिलता निशुल्क काम करते हैं इलाज और ऑपरेशन करते हैं सरकार के द्वारा चलाई जाने वाले कई योजना का भी मरीज को लाभ लाभ आज मिला है गांव-गांव में एंबुलेंस और चिकित्सा सुविधा पर लगातार काम सरकारी कर रही है और हमें इससे और भी बेहतर करना है और आज जो भी डॉक्टर सम्मानित हुए उन्हें भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं हमारी तरफ से वही डॉ बी मृणाल झा ने कहा बिहार के डॉक्टर बहुत ही ओजस्वी होते हैं वह अपना बेहतर काम करना जानते हैं जिस वजह से वह अपने राज्य देश और विदेश में भी सफलता का झंडा लहरा रहे, सरकार द्वारा अच्छी सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे मेडिकल सेक्टर मैं व्यापक सुधार देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर नितिन कुमार ने कहा डॉक्टर को धरती का भगवान बोला जाता है और मैं उनको इस कार्यक्रम के माध्यम से शुभकामना देता हूं सदैव अच्छा काम करने को जरूरत है,


वही दूसरी और इस कार्यक्रम आचार्य चरक चिकित्सा सम्मान दिया जिसमें बेस्ट यूरोलॉजिस्ट इन इंडिया का अवार्ड डॉक्टर कुमार राजेश रंजन को गया जो की एक सीनियर कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट लेप्रोस्कोपिक और किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन है, वहीं दूसरी और बेस्ट कॉस्मेटिक एंड प्लास्टिक सर्जन इन बिहार का अवार्ड डॉक्टर अनुराग शरण, बेस्ट गाइनेकोलॉजिस्ट इन सारण का अवार्ड डॉक्टर मिताली कुमारी को दिया गया, बेस्ट कार्डियक हॉस्पिटल इन बिहार का अवार्ड , हार्ट हॉस्पिटल को दिया गया, जिसके प्रबंध निदेशक डॉक्टर राजन ठाकुर हैं, डॉक्टर नादिरा सुल्तान को बेस्ट डेंटल सर्जन इन बिहार , डॉ प्रशांत को बेस्ट ई न टी ऑफ़ बिहार, संजय यादव को बेस्ट ओपीडी और डायग्नोसिस सेंटर इन बिहार, वहीं नीरज कुमार झा की कंपनी हनुमान केयर को बेस्ट एम्बुलेंस सर्विस इन बिहार, डॉ धीरज को बेस्ट गैस्ट्रोलॉजिस्ट इन बिहार, डॉ सोनल को बेस्ट गाइनेकोलॉजिस्ट इन बिहार, डॉ विकास को बेस्ट जनरल सर्जन इन पटना डॉ रिजवान को बेस्ट पेडेशन इन पटना डॉ अभिजीत कश्यप को बेस्ट न्यूरोसर्जन इन बिहार, बेस्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर इन बिहार का अवार्ड डॉ वीरेश कुमार को मिला, डॉ अम्मना फिर्दोषी को बेस्ट इमर्जिंग हॉस्पिटल इन बिहार का अवार्ड हिंद हॉस्पिटल को मिला, डॉ राजेश को बेस्ट फिजियोथैरेपी का अवार्ड मिला, बेस्ट डेंटल सर्जन इन भागलपुर का अवार्ड डॉ संतोष कुमार सिंह, बेस्ट कैंसर स्पेशलिस्ट इन बिहार डॉक्टर अभिषेक आनंद, डीआर मिताली कुमारी को बेस्ट गाइनेकोलॉजिस्ट इन सिवान जिला, डॉ मृत्युंजय कुमार के संस्था को बेस्ट डायग्नोस्टिक सेंटर इन सिवान, और डॉक्टर पूजा को बेस्ट डेंटिस्ट इन पटना और मुकेश हसरिया को बेस्ट सोशल वर्कर इन मेडिकल सेक्टर इन बिहार सम्मान मिला, कोई डॉक्टर अमृता सिंह को बेस्ट एडमिनिस्ट्रेटर सेक्टर इन मेडिकल सेक्टर का सम्मान प्राप्त, डॉक्टर रिचा झा को बेस्ट गाइनेकोलॉजिस्ट इन पटना
हमारे स्पीकर के रूप में डॉक्टर जयप्रकाश पांडे डॉ निखिल चौधरी को सम्मानित किया गया.. वहीं दूसरी ओर इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट के रूप में चंपारण मीट हाउस के राजू जी को सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट के रूप में सत्यमेव ग्रुप, मौर्य बिहार, किरण ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड, जगमोहन लाल शिवरतन लाल ज्वेलर्स, हार्ट हॉस्पिटल,डीनएस होम्स, स्टर्न फर्नीचर एंड डेकोर के प्लानिंग डायरेक्टर विकास कुमार,पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन मौजूद रहे

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *