December 7, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

किलकारी के बच्चों का बाल दिवस की पूर्व संध्या पर नगर भ्रमण कार्यक्रम संपन्न

1 min read

किलकारी बिहार बाल भवन गया में 14 दिसंबर को बाल दिवस सह किलकारी स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर नगर भ्रमण का आयोजन किया गया ! किलकारी के बच्चों ने हम बच्चों का गया जी सबसे सुंदर गया जी का नारा लगाते हुए ढोल बाजे के साथ आसपास के इलाकों का भ्रमण किया !

हाथों में तख्तियां लिए अलग-अलग परिधानों में बच्चे उत्साह के साथ अनुशासनात्मक तरीके से गलियों मोहल्ले में चलते रहे ! गया शहर के विभिन्न मोहल्ला से लगभग 400 की संख्या में बाल गीत गाते हुए बच्चों ने नगर भ्रमण किया ! इस कार्यक्रम को किलकारी के बच्चों ने गया शहर को स्वच्छ सुंदर और हरित बनाने के दृष्टि से आयोजित किया !

छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में लगी तख्तियों में हम बच्चों ने ठाना है रोज किलकारी जाना है का नारा बोलते हुए आगे बढ़ते रहे ! साथ ही बच्चों ने बाल दिवस कार्यक्रम के बारे में भी दर्शकों को बताते रहे !


कार्यक्रम के संयोजक गौतम कुमार ने बताया कि किलकारी में आने के बाद हमने बच्चों के व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव होते देखा है ! पता नहीं इनमें से कौन बच्चा कल क्या बन जाए ! बाल दिवस के बहाने बच्चों को मंच देते हैं कि वह अपनी प्रतिभा का हर तरह से प्रदर्शन कर सके ! चित्रकला, मूर्ति कला ,नृत्य, नाटक, संगीत, वादन ,हस्तकला कराटे आदि कलाओं के बच्चे कल अपने हुनर को दर्शकों के बीच रखेंगे ! जिससे उनमें झिझक दूर होगी ! नेतृत्व क्षमता विकसित होगी ! एकाग्रता बढ़ेगी और कार्यों में कुशलता आएगी !

किलकारी की सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभवी सिन्हा ने बताया यह वर्ष बिहार बाल भवन की स्थापना दिवस का 17 वर्ष है इन बीते वर्षों में किलकारी ने देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है ! बाल दिवस पर गुरुवार को कई स्कूलों के बच्चे किलकारी परिसर में जुट रहे हैं ! और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे वह अलग-अलग विधाओं की प्रदर्शनी भी लगाएंगे !

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *