January 17, 2025
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique
I-GLAM MRS. INDIA INTERNATIONAL 2024-25 WINNER का ख़िताब जीत कर गया की बहू ने किया नाम रौशन

यंग स्टार डांस एकेडमी का हुआ भव्य उद्घाटन अब बच्चे सीखेंगे शास्त्रीय बॉलीवुड और लोक नृत्य जुंबा फिटनेस

1 min read

आसा कॉम्प्लेक्स डाक स्थान रोड, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में दिन बृहस्पतिवार को यंग स्टार डांस एकेडमी का हुआ उद्घाटन बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी सीखेंगे डांस जुंबा फिटनेस योग आदि ! उद्घाटन करता में गया के डीपी सिंह रिटायर आर्मी , के पी शर्मा समाजसेवी, इंजीनियर अरुण शर्मा , वरिष्ठ पत्रकार रूपक कुमार, पीबीएम स्कूल के प्रिंसिपल कृष्ण कुमार दुबे को तिलक लगाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ! आए हुए अतिथि ने फीता काटकर उद्घाटन किया ! रिटायर आर्मी डीप सिंह ने बताया कि यंग स्टार डांस एकेडमी क्लास खोला गया तो गया के बच्चों को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है ! क्योंकि बच्चों को अच्छी क्लास नहीं मिलने के कारण बाहर में जाकर डांस सीखना पड़ता है !

मेडिकल में डांस क्लास खुलने से एटी गेट और कलेर के साथ साथ पूरे गया के बच्चों को काफी ज्यादा फायदा के साथ नृत्य संगीत सीखने का मौका मिलने वाला है ! यंग स्टार डांस एकेडमी के निर्देशक गौतम कुमार गोलू एवं अभिषेक सिंह ने बताया कि गया के बच्चों के लिए एक बहुत ही बड़ा मंच प्रदान करने वाला संस्थान है ! जहां बच्चे अपनी छुपी काल को निखर कर और आगे सीखने का भी काम कर सकते हैं ! जिससे उन्हें पूरे भारत में ही नहीं पूरे विश्व में नाम मिले इसके लिए कई डांस के कोरियोग्राफर बाहर से भी बीच-बीच में बुलाकर बच्चों को प्रशिक्षण देने का कार्य करेगी ! रिसेप्शनिस्ट मनीषा कारण ने बताया कि बच्चे नृत्य संगीत के साथ-साथ योग महिलाएं के लिए जुंबा फिटनेस का भी क्लास देंगे ! शास्त्रीय नृत्य और बॉलीवुड डांस का भी छोटे-छोटे बच्चे सीख सकते हैं जो बच्चे मोबाइल की दुनिया में है उनसे बाहर निकाल कर बच्चों को सृजनात्मक विकास और जिम्मेदार बनाना है !

अपनी संस्कृति को बचा कर रखने के लिए भी डांस के माध्यम से सीखे इस आयोजन में अभिषेक राज ए र इशू ने अपनी गई हुई यूं ही नहीं गीत को गाया जिसे देखकर आए हुए अतिथि एवं अभिभावक झूमने पर मजबूर हो गए ! छोटे-छोटे बच्चों में बम बम बोले गाने पर डांस किया आज के उद्घाटन में भी कई कलाकार मौजूद थे ! अभिषेक दुबे ,ऋषभ सिंह, सन्नी सिंह, दीपक कुमार, आयुष चंद्र ,प्रिंस कुमार, प्रसून कुमार, प्रियांशु कुमार, आर्यन , ऋषि आदि मौजूद थे!

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed