पटना NIT में छात्रा की मौत पर जबरदस्त हंगामा प्रशासन ने उठाई सख्त कदम
1 min read
दिनांक 20.09.2024 को NIT कैम्पस बिहटा, बिहार समय करीब 22:00 बजे पुलिस को सूचना मिला कि एक NIT के छात्रा कादमबिनि हॉस्टल के चौथे तल्ले पर अपने कमरा में फॉसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उक्त सूचना के आवश्यक कार्रवाई हेतु पँहुचे तो ESIC हॉस्पीटल के डॉक्टर द्वारा मृत्य बताया गया। उक्त मृतिका आंधप्रदेश की रहने वाली है। पोस्टमॉर्टम कराने हेतु अनु० अस्पताल दानापुर भेजा गया है तथा इस संबंध में काण्ड दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई हेतु FSL TEAM को सूचना दी गई। मृतिका के कमरे से एक सुसाईट नोट बरामद किया गया है उक्त कमरे को सिल कर दिया गया है। इसका अनुसंधान सभी बिन्दुओ पर की जा रही है। इस संबंध में मृतिका के परिजन को सूचित किया गया है।
कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार