पटना के ए.जी कॉलोनी के सबसे बड़ी सोसाइटी कौशल्या चेतना एंक्लैव मे झंडातोलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
1 min readपटना के ए.जी कॉलोनी के सबसे बड़ी सोसाइटी कौशल्या चेतना एंक्लैव मे झंडातोलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया!!
पटना, 15 अगस्त 2022 :- आज सुबह ए.जी कॉलोनी के सबसे बड़े सोसाइटी कौशल्या चेतना एन्क्लेव मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसकी शुरुआत सुबह 9:30 श्री सकलदीप सिंह सेवानिर्मित पुलिस इंस्पेक्टर ने 76वें स्वतंत्रता दिवस जो इस बार अमृत महाउत्सव भी पुरे देश भर मे मनाया जा रहा हैँ!
पटना के ए.जी कॉलोनी के सबसे बड़ी सोसाइटी कौशल्या चेतना एंक्लैव मे झंडातोलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया!
इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और बच्चो के शानदार परेड और सोसाइटी के गन्यमान्य लोगो के भाषण से होते हुए बच्चों के सांस्कृतिक कर्याकरम और रात का भोजन के साथ सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सोसाइटी कार्यक्रम प्रबंधक ऋतू शर्मा का काफ़ी योगदान रहा सभी लोगों ने इस भव्य आयोजन की बहुत ही तारीफ किया!सबसे जाएदा बच्चों को इस भव्य कार्यक्रम मे भाग लें कर ख़ुशी मिली!!
इस अवसर पर समाज प्रमुख
A ब्लॉक – निशांत
B ब्लॉक – रमेश श्रीवास्तव
C ब्लॉक – रमेश कुमार सेक्रेटरी
E ब्लॉक – श्री उदय कुमार सिंह सेक्रेटरी
G.H ब्लॉक -श्री चंदन कुमार
G.H ब्लॉक – श्री राजीव रंजन ट्रियनसेर
I.J ब्लॉक – श्री संजीव कुमार सेक्रेटरी
प्रोमोद कुमार श्रीवास्तव कॉमन ट्रियनसेर
सोसाइटी कार्यक्रम प्रबंधक – ऋतु शर्मा
सोसाइटी प्रबंधन टीम- राजीव रंजन, संजय रंजन, राहुल कुमार, अमित कुमार, आशीष कुमार, चंदन कुमार (जी.ए च ब्लॉक),उदय कुमार सिंह,अमित भूषण, श्री कृष्णा चटर्जी!!
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ