दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट के विद्यालय प्रांगण मेंअंतर विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 25 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम पुरस्कार संत जेवियर हाई स्कूल के रेहान ईमाम ,द्वितीय पुरस्कार संत जेवियर हाई स्कूल के श्रेष्ठ भारद्वाज,तृतीय पुरस्कार लिट्रा वैली स्कूल के जयंत कुमार सिंह को मिला
1 min readदिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट के विद्यालय प्रांगण में दिनांक 27 जुलाई 2024 को अंतर विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पटना के 11 प्रसिद्ध विद्यालयों ने अपनी सहभागिता दिखाई व 146 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जैसे लिट्रा वैली स्कूल, जीडी गोयंका पटना लोयला स्कूल, ट्रीनीटी ग्लोबल स्कूल, डॉ. डी वाई पाटिल, मिलेनियम स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट संत कर्नेल हाई स्कूल, सेंट जेवियर हाई स्कूल, संत माईकल हाई स्कूल, संत कैरेन सेकेण्डरी हाई स्कूल ।
छात्रों के बीच की प्रतिस्पर्धा प्रशंसनीय थी, जिसमें 25 मीटर फ्रीस्टाइल जूनियर व सीनियर तथा बैकस्ट्रोक जूनियर व सीनियर एवं ब्रेस्ट स्ट्रोक जूनियर व सीनियर तथा रिले जूनियर व सीनियर एवं छात्राओं के लिए रिले ओपन कैटेगरी में रखा गया था। सभी छात्र छात्राओं में प्रतियोगिता एवं विद्यालय के प्रति समर्पण के साथ जीत की चाहत देखने को मिली।
25 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम पुरस्कार संत जेवियर हाई स्कूल के रेहान ईमाम , द्वितीय पुरस्कार संत जेवियर हाई स्कूल के श्रेष्ठ भारद्वाज, तृतीय पुरस्कार लिट्रा वैली स्कूल के जयंत कुमार सिंह को दिया गया वहीं मीटर बैंकस्ट्रोक में प्रथम पुरस्कार जयंत कुमार सिंह, 25 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रथम पुरस्कार दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट के आरव भूषण को प्राप्त हुआ है जूनियर बॉयस में प्रथम पुरस्कार दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ही द्वितीय पुरस्कार संत जेवियर हाई स्कूल तथा तृतीय पुरस्कार लीटर वैली स्कूल को प्राप्त हुआ है बालिकाओं की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार ईशानवी, द्वितीय पुरस्कार आदिती सिंह व तृतीय पुरस्कार तिया सिंह को दिया गया।
सभी विजेताओं को सार्टीफिकेट दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट के प्रधानाचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड द्वारा प्रदान किया गया। छात्रों के साथ- साथ उपस्थित दर्शक अध्यापक अध्यापिका ने प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया व प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर विद्यालय का नाम रौशन किया।
प्राचार्य
दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ