पटना के राजेंद्र नगर स्तिथ किडजी स्कूल के द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव पर संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
1 min readकिडजी स्कूल के द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव पर संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
पटना, 18 अगस्त राजेंद्र नगर अवस्थित किडजी स्कूल के द्वारा आज जन्माष्टमी का उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।
छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण एवं राधा के रूप में सजे हुए बड़े ही मनोहारी दिख रहे थे। बच्चे की माता यशोदा के रूप में सजी दिख रही थी और पूरा माहौल जैसे ब्रजभूमि बन गया हो। सबने मिलकर राधा कृष्ण के गीतों पर जमकर नृत्य किया
, कृष्ण की झांकी ब्रिज का झूला और चारों ओर सजी मटकियों में सबका ध्यान आकर्षित किया। सभी शिक्षिकाएं यशोदा के रूप में सजी-धजी थी और बच्चों के संग जमकर मस्ती कर रही थी। प्राचार्य अंजलि सरस ने सभी दर्शकों को संबोधित करते हुए कृष्ण का संदेश सुनाया तो संरक्षिका आशा देवी केडिया ने कृष्ण के मनोहारी भजन से कार्यक्रम का प्रारंभ किया
कार्यक्रम का संचालन तान्या चक्रवर्ती ने किया और नम्रता मिश्रा ने नृत्य प्रस्तुति कर विशेष सराहनीय रही।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ