July 27, 2024
Vidya Junction Classes-Best Coaching Institute in Patna City

अक्षत सेवा सदन यारपुर पटना में लायंस उर्मिला वृद्धा आश्रम की ओर से प्रख्यात चिकित्सक शिक्षाविद एवं समाजसेवी स्व0 डॉ0 हरि राम सिंह के स्नेहिल स्मृति में लायंस उर्मिला वृद्धाश्रम के तत्वावधान में असहाय रोगियों के सेवार्थ नि:शुल्क एंबुलेंस यातायात सेवा एवं पांच प्रतिष्ठित चिकित्सकों को संजीवनी अवार्ड से सम्मानित किया गया

1 min read


30 अक्टूबर 2017 को लायंस उर्मिला वृद्धाश्रम की शुरुआत हुई थी आज अपनी जिंदगी की पांचवा वर्ष सफलतापूर्वक पूरा किया है अतः आज दिनांक 11 Dec 2022 को अक्षत सेवा सदन यारपुर पटना में लायंस उर्मिला वृद्धा आश्रम की ओर से प्रख्यात चिकित्सक शिक्षाविद एवं समाजसेवी स्व0 डॉ0 हरि राम सिंह के स्नेहिल स्मृति में लायंस उर्मिला वृद्धाश्रम के तत्वावधान में असहाय रोगियों के सेवार्थ नि:शुल्क एंबुलेंस यातायात सेवा एवं पांच प्रतिष्ठित चिकित्सकों को संजीवनी अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन किया गया

जिसमे
ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ0 अमूल्य कुमार सिंह निदेशक अक्षत सेवा सदन ने कहा बुजुर्ग हमारी धरोहर है, आओ इनकी सेवा करें। पारिवारिक उपेक्षा, बेहतर अवसरों की तलाश में बच्चों के प्रवासन/पलायन से परिवारों के विघटन और शिक्षा, व्यापार आदि के मामले में नई पीढ़ी के साथ तालमेल बिठा सकने में असमर्थता जैसे कारक वृद्ध व्यक्तियों को वृद्धाश्रम की सहायता लेने को विवश करते हैं, जहाँ वे अपने जैसे अन्य लोगों के साथ रह सकते हैं। वृद्धाश्रमों में बुजुर्गों को घर जैसी सुविधाएं और वातावरण मिलेगा। बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए भागवत गीता और भी कई किताबें। खेल के कुछ सामग्री भी रखे गए हैं। वृद्धआश्रम में 208 वृद्ध मरीजों को सेवा का लाभ मिला है। और करोना काल में 36 मरीजों को ठीक कर के खुशी-खुशी घर भेजा गया है।

मुख्य अतिथि श्री समीर कुमार महासेठ , माननीय उद्योग मंत्री बिहार सरकार ने कहा की आज बुजुर्गों की समस्या अकल्पनीय है। वृद्धावस्था अभिशाप होती जा रही है। उनका जीवनयापन बहुत कठिन होता जा रहा है। कोई चलने में असमर्थ है तो कोई अपाहिज सदृश बिस्तर को ही अपनी नियति मानकर जीवन निर्वाह कर रहा है। यदि वे उच्चवर्गीय हैं तो उनकी संतान ने नर्स, अटेंडेंट या बहुत सारे पैसों की व्यवस्था कर दी है, ताकि उन लोगों का जीवन भौतिक सुख-सुविधा से परिपूर्ण हो। मैं डॉ0 अमूल्य कुमार सिंह को बधाई देता हूं और शुभकामनाओं के साथ मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने वृद्ध लोगों के लिए सोचा और इतना सब किए । डॉ0 अमूल्य समाज के लिए एक उदाहरण है।


गौरवान्वित अतिथि डॉ0 संजीव कुमार, माननीय विधायक सह प्रवक्ता जदयू बिहार ने कहा कि दुखःद यह है कि संयुक्त परिवार से एकाकी परिवार की ओर बढ़ते युग में हमने बुजुर्गों का ध्यान रखना बंद कर दिया है। दादी-नानी की कहानियां विलुप्त हो गई हैं। दादाजी या नानाजी के कंधे पर बैठकर मेला देखने जाते बच्चे अब कहीं नजर नहीं आते। बुढ़ापा यह अवस्था प्रायः 60 वर्ष के उपरांत आती है । इसमें मनुष्य दुर्बल और क्षीण हो जाता है,


डॉ0 मुकेश कुमार रौशन, माननीय विधायक महुआ वैशाली ने कहा कि हिंदुस्तान में यहाँ की जनसंख्या के हिसाब से ज्यादा वृद्धाश्रम नहीं हैं अगर हम भविष्य में सम्मान चाहते हैं तो हमें आज बुजुर्गों को सम्मान देना सीखना होगा, आज अक्षत सेवा सदन निदेशक डॉ अमूल्य कुमार सिंह के द्वारा लायंस उर्मिला वृद्धाश्रम एनजीओ जो चलाया जा रहा है वो अपने आप में बहुत ही महान कार्य है
डॉ0 मनीषा सिंह निदेशक महावीर कैंसर संस्थान ने कहा कि प्रत्येक मानव की प्राथमिकता सर्वप्रथम अपने माता-पिता की देखभाल, सम्मान होनी चाहिए। उन्हें आहत या अनदेखी नहीं करनी चाहिए। यदि वे संतुष्ट रहेंगे तो उनके आशीर्वाद से ही हमारा आगत भविष्य सुखमय हो जाएगा। अतः आज से ही हम प्रण लें कि माता-पिता या किसी भी वृद्ध का दिल नहीं दुखाएंगे, उन्हें उचित सम्मान देंगे। हरेक मानव का जन्म ही एक न एक दिन बुजुर्ग होने के लिए हुआ है। किसी पर आश्रित होना ही है। अतः यह अहसास नहीं होने देना है कि वे वृद्ध हो गए हैं बल्कि उनके मनोबल को उंचा उठाना है।


श्री आलोक कुमार सिंह असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी पटना ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा बच्चों के साथ सामंजस्य विषय पर बोलते हुए कहा कि आज बुजुर्गों की हालत वो है कि आंखें साथ नहीं देतीं जिसके कारण वे पढ़ नहीं पाते, दूरदर्शन पर कार्यक्रम भी देखना कठिन होता है। आखिर करें तो क्या करें। जिन बच्चों के लालन-पालन में उनका सारा जीवन व्यतीत हो गया वे बच्चे अपने परिवार में ही व्यस्त हैं। अतः इस तरह के संस्था उन मां-बाप के लिए बहुत सहायक मददगार साबित होगा।


मुख्य अतिथि श्री समीर कुमार महासेठ , माननीय उद्योग मंत्री बिहार सरकार के द्वारा समाज में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए। पांच प्रतिष्ठित चिकित्सकों को संजीवनी अवार्ड से सम्मानित किया गाया, जिसमें डॉक्टर कर्नल संतोष कुमार सिंह, डॉक्टर नीता नाथ ,डॉक्टर दिनेश कुमार, डॉ अरनव सिन्हा, डॉक्टर करुणेश रंजन को संजीवनी सम्मान प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में बहुत सारे चिकित्सक एवं लायंस क्लब के मेम्बर अन्य सदस्य लोग उपस्थित थे साथ अक्षत सेवा सदन के सभी कर्मचारी गण एवं अक्षत परिवार के सभी सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल थे l

Dr Amulya Kumar Singh
Hon Secretary
Akshat Seva sadan
NGO

अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed