September 11, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

राष्ट्रीय फैशन प्रोद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) पटना
साउथ एशिया महिला फिल्म फेस्टिवल का कारवां पहुँचा राष्ट्रीय फैशन प्रोद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) पटना जहाँ नेपाली फिल्म ‘बिफोर यू वर माई मदर’ का प्रदर्शन हुआ


साउथ एशिया वुमेन फिल्म फेस्टिवल 2023
दिनांक: 08 फरवरी 2023, स्थान: राष्ट्रीय फैशन प्रोद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) पटना
साउथ एशिया महिला फिल्म फेस्टिवल का कारवां पहुँचा राष्ट्रीय फैशन प्रोद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) पटना जहाँ नेपाली फिल्म ‘बिफोर यू वर माई मदर’ का प्रदर्शन हुआ


फिल्म फेस्टिवल के अंतिम पड़ाव राष्ट्रीय फैशन प्रोद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) पटना में प्रसूना डोंगोल द्वारा निर्देशित ‘डिकोडिंग जेंडर’ फिल्म का प्रदर्शन हुआ | नेपाली भाषा में निर्मित इस फिल्म के बारे में साउथ एशिया फिल्म नेपाल के के सहायक निदेशक श्री आलोक अधिकारी ने विस्तार से बताया | निफ्ट की एम. एफ. एम. विभाग की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर शेफाली के नेतृत्व में कला और फैशन तकनीक से जुड़े लगभग 200 छात्र छात्राओं के सम्मुख फिल्म को प्रदर्शित किया गया |

इस दौरान आशीष प्रकाश पॉल, गेस्ट लेक्चरर तथा अभिनेता रवि कान्त सिंह भी उपस्थित थे | फिल्म का संचालन साउथ एशिया ट्रस्ट नेपाल के प्रोग्राम मैनेजर पावस मनंधर द्वारा किया गया | दर्शक दीर्घा में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं द्वारा महिलाओं के संघर्ष तथा उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने जैसे अति संवेदनशील विषय पर प्रदर्शित फिल्म को काफी सराहा गया | इसके लिए उनलोगों ने निफ्ट की तरफ से फिल्म साऊथ एशिया, राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग को धन्यवाद दिया | एक्जीबिशन गैलरी में फिल्म फेस्टिवल एवं महिलाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी का भी निफ्ट के छात्र छात्राओं ने अवलोकन किया एवं खुले मन से सराहा |


साउथ एशिया वुमेन फिल्म फेस्टिवल का विधिवत समापन ‘डिकोडिंग जेंडर’ फिल्म के प्रदर्शन के साथ कल दिनांक 08 फरवरी को पटना निफ्ट में किया जायेगा |

समापन समारोह में निफ्ट के निदेशक, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव तथा निदेशक, फिल्म साउथ एशिया के सहायक निदेशक, साउथ एशिया ट्रस्ट के कार्यक्रम प्रबंधक एवं ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट उपस्थित रहेंगे |

अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *