लोकसभा चुनावों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा,भारत ने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया
1 min readलोकसभा चुनाव की काउंटिंग से एक दिन पहले इलेक्शन कमीशन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर कहा हमारे लापता जेंटलमैन कहाँ गए?लेकिन इसी दौरान देश में वोटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है।यह हमारे लोकतंत्र की ताकत है EC राजीव कुमार ने कहा कि पहली बार चुनाव के बाद होने वाली हिंसा रोकने के लिए संवेदनशील जगहों पर पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात रखने का फैसला किया गया है।
आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे जगह पर यहां परफॉर्मेंस पोस्ट पोल वायलेंस रुकेगी। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब EC लोकसभा चुनाव वोटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है 1952 से लेकर अब तक के किसी भी लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग ने मीटिंग के बाद और रिजल्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है इससे पहले चुनाव आयोग ने 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा और चार विधानसभाओं की चुनाव तारीखों का ऐलान किया था।
चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए की गुलशन की खूबसूरती फूलों से है माली की बात कौन करता है ,लोकतंत्र में जीत हार जरूरी है तुम्हारी बात कौन करता है।
समीर मालिक सब एडिटर