आज़ादी के अमृत महोत्सव पर संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से जोगांजलि द्वारा प्रस्तुत “सात दीवाने” का मंचन पटना के संत जेवियर्स हाई स्कूल,के खूबसूरत सभागार में हुआ ।
1 min readआज़ादी के अमृत महोत्सव पर संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से जोगांजलि द्वारा प्रस्तुत “सात दीवाने” का मंचन संत जेवियर्स हाई स्कूल, गाँधी मैदान के सभागार में हुआ । इसका उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य फा० के०पी० डोमनिक, एसजे ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के रेक्टर (सचिव) फा• डानियल राज, एस-जे उपस्थित रहे।
नाटिका का मंचन कार्यक्रम की निर्देशिका सुबंती बनर्जी एवं लेखक-निर्देशक मिथिलेश सिंह की छत्रछाया में संपन्न हुआ। कलाकारों ने अपने उत्कृष्ट अभिनय से सभी का दिल जीता तो दूसरी ओर हमें अपने इतिहास से रूबरू करवाया।
11 अगस्त 1942 के दिन बिहार के सात सपूत दोपहर 2 बजे पटना के सचिवालय पर झंडा फहराने निकले थे और इसी क्रम में वे अंग्रेजों द्वारा गोली मारे जाने से शहीद हो गए थे। सात दीवाने नाटिका के मंचन ने कक्षा सप्तम और अष्टम् वर्ग के विद्यार्थियों के मन-मस्तिष्क पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ