संविधान रचियाता डॉ भीम राव अंबेडकर जी के जन्म दिवस के अवसर पर ऑर्थो – न्यूरो फ़िज़ियोथेरेपी क्लिनिक के द्वारा बेहद जरूरत वाले स्थान पर निःशुल्क फिजियो जाँच शिविर लगाया गया .
1 min readआज दिनांक 14अप्रैल 2023 को संविधान रचियाता डॉ भीम राव अंबेडकर जी के जन्म दिवस के अवसर पर ऑर्थो – न्यूरो फ़िज़ियोथेरेपी क्लिनिक के द्वारा उस स्थान पर निःशुल्क फिजियो जाँच शिविर लगाया गया .. जहाँ के लोग पैसा के अभाव में अपना इलाज करवाना तो दूर सोच भी नहीं सकते हैं .
. उन सभी लगभग 50-60 मरीज़ जो की कमर दर्द , कंधा दर्द , घुटना दर्द ,गर्दन दर्द इत्यादि बीमारी से पीड़ित थे !उनको फ़िज़ियोथेरेपी का लाभ और कैसे सर्जरी से ख़ुद को बचाये बताया गया .. इस शिविर में मुफ़्त खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया …
मैं उन तमाम लोग जो कहीं ना कहीं अच्छे पोस्ट पर हैं उनसे कहना चाहता हूँ की आप लोग चाहे जिस भी विभाग के हों .. जहां पर हों कम से कम शोषित , पीड़ित , वंचित लोग जो पैसा के अभाव में कुछ सोच भी नहीं पाते हैं!
उनका सहयोग करें .. क्या पता उनका दिया गया आशीर्वाद आपको ज़िन्दगी में कभी ना हारने दें ना मायूस होने दें ..🙏🏻🥰
हमारा सपना – दर्द मुक्त को बिहार अपना.
समीर मलिक सब एडिटर