September 8, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

पटना पुलिस ने अंतरराज्यीय बैंक लूट कांड का किया उदभेदन मुख्य सरगना बकरिया हुआ गिरफ्तार

1 min read

आपको बता दूँ आज दिनांक 26.08.24 को डकैती की योजना बनाते हुए पटना एवं शेखपुरा विभिन्न बैंक लूट काण्ड का मुख्य सरगना 1-संतोष यादव उर्फ बकरिया पिता साभा राय साकिन कागजी मोहल्ला दानापुर कैन्ट थाना दानापुर जिला पटना, 2-पिन्टु कुमार पिता स्व. विनोद राय साकिन दानापुर सुल्तानपुर थाना दानापुर जिला पटना, 3-सुमित कुमार उर्फ राहुल पिता कौशल किशोर सिंह साकिन डुमरा थाना बेलसंड जिला सीतामढ़ी को अवैध हथियार, लूट के पैसा आदि के साथ पटना पुलिस एवं STF पटना द्वारा संयुक्त कारवाई करते हुए धनरूआ थाना अन्तर्गत ग्राम साई मिडिल स्कूल के पास से कल शाम में गिरफतार किया गया तथा इस संबंध में धनरूआ थाना काण्ड संख्या 494/24 दिनांक 26.08.24 धारा 310 (4)/310(5)/111(2) (b) बी.एन.एस. 2023 एवं 25 (1-बी) ए / 26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया है।

गिरफतार अपराधकर्मी 1-संतोष कुमार उर्फ बकरिया के पास एक लोडेड देशी कट्टा, एक कारतूस एवं लूट के 35,000/रू, एन्ड्रॉएड मोबाईल, जियो का वाईफाई राउटर तथा अपराधकर्मी 2-सुमित कुमार उर्फ राहुल के पास एक लोडेड ऑटो देशी पिस्टल मेड ईन यूएस.ए. लिखा, 02 जिन्दा कारतूस, लूट के 2450/रू, मोबाईल, स्टेट बैंक का वित्तीय समावेश कार्ड तथा अपराधकर्मी 3-पिन्टु कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस, लूट के 9800/रू, स्मार्ट मोबाईल एवं सेन्ट्रल बैंक का डेबिट कार्ड तथा एक काला रंग का होण्डा साईन मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर BR-03L-6486 बरामद कर जप्त किया गया है।

सभी अपराधकर्मी का एक अन्तरराज्जीय गिरोह है, जिसके कुछ सदस्य पश्चिम बंगाल कवर्द्धमान जेल में बन्द हैं। गिरोह मुखिया संतोष यादव उर्फ बकरिया अपने सदस्यों के साथ मिलकर शेखपुरा जिला अन्तर्गत महिन्द्रा फाईनेन्स कम्पनी में तथा पटना के बिहटा थाना अन्तर्गत दिनांक 03.06.24 को उत्कर्ष स्मॉल फाईनेन्स बैंक में, दिनांक 11.06.24 को मुजफ्‌फरपुर जिला अन्तर्गत उत्कर्ष स्मॉल फाईनेन्स बैंक में, बिहटा थाना अन्तर्गत दिनांक 15.06.24 को एक्सीस बैंक बिहटा, दिनांक 21.06.24 को धनरूआ थाना के उत्कर्ष स्मॉल फाईनेन्स बैंक तथा दिनांक 01.07.24 को शेखपुरा जिला अन्तर्गत एक्सीस बैंक में तथा दिनांक 05.08.24 को दुल्हिन बाजार के पंजाब नेशनल बैंक में लूटपाट को अंजाम दिये हैं। इसके अतिरिक्त इन अपराधकर्मी के द्वारा तीन हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें दीघा थाना अन्तर्गत दो काण्ड कमशः दिनांक 03.07.24 एवं 23.07. 24 को हत्या की घटना को अंजाम दिये हैं। इसके अतिरिक्त फुलवारीशरीफ थाना अन्तर्गत एक घर में घुसकर गोली मारकर पिता सुधीर कुमार एवं उनके पुत्र राजीव रंजन उर्फ मन्दु शर्मा की हत्या कर के राजीव रंजन उर्फ मन्टु शर्मा के भाई संजीव कुमार उर्फ छोटू को घायल करके डकैती की घटना को अंजाम दिये थे, जिसके संबंध में फुलवारीशरीफ थाना काण्ड संख्या 1539/22 दिनांक 14.12.22 धारा 396/397 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/27/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया है तथा इस घटना में शामिल अन्य 08 अपराधकर्मी को गिरफतार कर जेल भेजा गया तथा उनके विरूद्ध आरोप पत्र भी समर्पित किया गया है तथा इसमें शामिल मुख्य अपराधकर्मी संतोष कुमार उर्फ बकरिया फिरार चल रहे थे। इन अपराधकर्मियों के द्वारा कुल 07 लूट की घटना एवं 03 हत्या की घटना को कारित किया गया है। उक्त गिरफतार अपराधकर्मी के गिरोह के सदस्य अपराधकर्मी घनश्याम भारती उर्फ छोटन पिता मुंशी गिरी साकिन सिकन्दरपुर थाना शाहपुर जिला पटना एवं शत्रुधन कुमार पिता रामदयाल राय साकिन सिकन्दरपुर थाना शाहपुर जिला पटना को अनुसंधान के कम में बैंक लूट के 2,28,000/रू के साथ दिनांक 09.08.24 को गिरफतार कर दुल्हिन बाजार थाना काण्ड संख्या 226/24 दिनांक 05.08.24 में जेल भेजा गया है।

गिरफतार अपराधकर्मी के गिरोह के सदस्य जो पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जेल में बन्द अपराधकर्मी निरांतक एवं बिटु के VOIP कॉल एवं Zangi app द्वारा अपने गुर्गे को बैंक लूट करने के लिए रैकी करने का निर्देश देता था तो गुर्गों द्वारा बैंक का रेकी किया जाता है तथा उक्त गिरफतार अपराधकर्मी के द्वारा बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया जाता था।

बरामदगी

1-नगद 47,450/रूपये

2-एक पिस्टल

3-दो देशी पिस्टल

4-15 जिन्दा कारतूस

5-05 मोबाईल, 02 राउटर एवं 02 ए.टी.एम. कार्ड 6-लूट की पैसे से खरीदी गयी बाईक :-

1-होण्डा साईन मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर BR-03L-6486

2-पल्सर 250 मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर BR-01HX-8631 3- यामाहा MT मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर BR-01FF-8658

अपराधिक इतिहास

  1. दानापुर थाना कांड सं0-431/11 दिनांक धारा-341/324/307/379/34 भा०द०वि०। 2. दानापुर थाना कांड सं0-525/18 दिनांक-05.08.18 धारा-399/402 भा०द०वि० 25 (1-बी) ए

/ 26/35 शस्त्र अधि० ।

  1. दानापुर थाना कांड सं0-521/19 दिनांक-28.06.19 धारा-341/323/307/384/34

भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधि० ।

  1. फुलवारीशरीफ थाना कांड सं0-1539/22 दिनांक-14.12.22 धारा-396/397 भा०द०वि० एवं

25(1-बी) ए/26/27/35 शस्त्र अधि०।

  1. शेखपुरा थाना कांड सं0-57/24 दिनांक-29.01.24 धारा-395 भा०द०वि० ।
  2. मुजफ्फरपुर थाना कांड सं0-362/24 दिनांक-11.06.24 धारा-395 भा०द०वि०।
  3. बिहटा थाना कांड सं0-490/24 दिनांक-03.06.24 धारा-392 भा०द०वि० ।
  4. बिहटा थाना कांड सं0-530/24 दिनांक-15.06.24 धारा-392/24 भा०द०वि०।
  5. धनरूआ थाना कांड सं0-326/24 दिनांक-21.06.24 धारा-395/397 भा०द०वि० । 10. बरबिघा थाना कांड सं0-177/24 दिनांक-01.07.24 धारा-309 (4) बी.एन.एस. 2023 | 11. दीघा थाना कांड सं0-477/24 दिनांक-24.07.24 धारा-118/109/61(2) बी.एन.एस.

2023 एवं 25 (1-बी) ए/26/27/35 शस्त्र अधि० एवं 3 (1) (r) (s),3(2)(va) SC ST Act. 12. दीघा थाना कांड सं0-420/24 दिनांक-04.07.24 धारा-61/103/109 बी.एन.एस. 2023 एवं 25(1-बी)ए/26/27/35 शस्त्र अधि० ।

  1. दु०बाजार थाना कांड सं0-226/24 दिनांक-05.08.24 धारा-309(4) बी.एन.एस. 2023……………………..।…..कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *