February 11, 2025
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique
I-GLAM MRS. INDIA INTERNATIONAL 2024-25 WINNER का ख़िताब जीत कर गया की बहू ने किया नाम रौशन

बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री अनिल कुमार द्वारा BIPEX 2024 के उपलक्ष्य में विवरणिका का विमोचन

1 min read



पटना, 28 अक्टूबर, 2024 : बिहार डाक परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल, श्री अनिल कुमार द्वारा आज BIPEX 2024 की विवरणिका का विमोचन सर्किल कार्यालय, पटना में किया गया। यह विवरणिका, 28-30 नवम्बर 2024 को आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी (BIPEX 2024) की रूप रेखा है| BIPEX 2024 भारत एवं बिहार की गौरवशाली गाथा को प्रदर्शित करते हुये पौराणिकता के साथ- साथ आधुनिकता का भी समावेश करेगी |

श्री कुमार ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि इस विवरणिका के कवर पृष्ठ पर पटना के स्काइ-लाइन को दर्शाया गया है साथ ही बिहार के विभिन्न पौराणिक स्थानों को अंकित किया गया है जो बिहार के गौरवशाली गाथा को प्रदर्शित करता है | इस विवरणिका में विश्व के पहले ताम्र टिकट को प्रदर्शित किया गया है और आखिरी पृष्ठ पर मूल स्वरुप में मुद्रित किया गया है जो अत्यंत ही दुर्लभ है | इस विवरणिका में तीन दिनों तक चलने वाली प्रदर्शनी की सभी प्रक्रिया, प्रतियोगिताओं, सहभागिता के नियम, के साथ ही साथ डाक टिकट प्रेमियों, युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं आमजनों हेतु जानकारी समाहित की गई है।

श्री कुमार ने आगे बताया कि BIPEX 2024 भारत का एक अनूठा डाक टिकट प्रदर्शनी होगा जो डाक टिकट प्रेमियों में कौतूहल एवं उत्सुकता पैदा करेगा। BIPEX 2024 के प्रतिष्ठित कार्यक्रम में दुनिया भर और हमारे देश के टिकटों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें देश भर से डाक टिकट संग्रहकर्ताओं और उत्साही लोगों की भागीदारी होगी। विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज के छात्रों सहित विभिन्न प्रकार के लोग उपस्थित होंगे।

यह डाक टिकट संग्राहकों, डाक टिकट संग्रहकर्ताओं और शौकीनों के लिए डाक टिकटों की कला और इतिहास को इकट्ठा करने और जश्न मनाने का एक अनूठा मंच है। साथ ही उन्होंने सभी मीडिया कर्मियों से आग्रह किया की BIPEX 2024 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि बिहार के सभी आमजन इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के सहभागी एवं साक्षी बन सकें|

इस कार्यक्रम में श्री पवन कुमार, डाक निदेशक, श्री नरसिंह महतो, सतर्कता अधिकारी, श्री रंजय कुमार सिंह, मुख्य डाकपाल, पटना जीपीओ, श्री मनीष कुमार, एसएसपीओ, पटना डाक मंडल, श्री अनिल कुमार, उप मुख्य डाकपाल (प्रशासन), पटना जीपीओ, श्रीमती कुमारी सरिता, उप मुख्य डाकपाल (मेल एवं खजाना),श्री नविन कुमार, एडी (बिजनेस डेवलपमेंट) श्री रोबिन चंद्रा, सहायक डाक निदेशक (फिलाटेली), के साथ ही साथ श्री प्रदीप जैन सहित कई गणमान्य डाक टिकट संग्रहकर्ता, मीडियाकर्मी एवं डाक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे|

उप मुख्य डाकपाल (प्र)
पटना जीपीओ

कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *