दिल दहलाने वाला हादसा, पटना जा रही बस हजारीबाग में पलटी, अब तक 7 लोगों की मौत
काफी दर्दनाक हादसा हुआ आज हजारीबाग में। गुरुवार सुबह कोलकाता से पटना जा रही यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में 6 पैसेंजर्स की मौत हो गई। जबकि, 11 लोग जख्मी हो गए। इनमें से 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी कोलकाता से पटना जा रहे थे। मरने वालों में 4 यात्री पटना के थे। हादसा बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र में हुआ। झारखंड के सीएम सोरेन ने भी काफी दुःख जाहिर की है और सोशल मीडिया पे पोस्ट भी किया है।
लोगों का गुस्सा ड्राइवर पे ही था,बताया जा रहा है कि बस की स्पीड ज्यादा थी। ड्राइवर को झपकी लग गई। अचानक सामने आए गड्डे को बचाने के दौरान बस पलट गई। दुर्घटनाग्रस्त बस का नाम ‘वैशाली’ है। ज्यादातर लोग बस के अंदर दब गए थे, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई। सभी घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में भर्ती कराया गया है। फिलहाल 2 मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
लोगों ने बताया कि ‘यहां सड़क वन वे है और सिक्स लेन बनाने वाली कंपनी ने सड़क को काटकर छोड़ दिया है। इससे यहां हादसे होते रहते हैं। दो साल में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।’ हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर आसपास के गांव वाले पहुंचे और लोगों को बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला।
इसके बाद लोकल थाना गोरहर को सूचना दी। पुलिस घायलों को हॉस्पिटल ले गई। कुछ की हालत गंभीर है। मरने वालों में महिलाएं ज्यादा हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ‘बस के नीचे कुछ पैसेंजर्स दब गए थे। दो घंटे की मशक्कत के बाद दो शवों को निकाला गया।’