रंजीत यादव उर्फ दही गोप एवं विकास कुमार उर्फ गोरख राय के हत्या के मामले में SIT को मिली बड़ी सफलता दो अपराधी गिरफ्तार
1 min read
दिनांक-21.12.24 को समय करीब 20:00 बजे दानापुर थानान्तर्गत पेठिया बाजार काली स्थान निवासी रंजीत यादव उर्फ दही गोप एवं विकास कुमार उर्फ गोरख राय को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस संबंध में दानापुर थाना कांड सं0-1284/24, दि०-26.12.24, धारा-103/111(2)/111(3)/61(2) /3(5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।

वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देशानुसार अधोहस्ताक्षरी के निर्देशन पर सहायक पुलिस अधीक्षक, दानापुर-01, पटना के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया। SIT टीम के वैधानिक अनुसंधान एवं तकनिकी साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है। गिरफ्तार व्यक्तियों के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर इस घटना को कारित करने की बात बतायी गयी है। घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
बरामदगी / जप्ती
- NOTHING कम्पनी का स्क्रीन टर्च (01) मोबाईल ।
- OPPO कम्पनी का स्क्रीन टर्च (01) मोबाईल ।
गिरफतार अभियुक्त का नाम / पता
- अंकित कुमार गुप्ता उम्र 21 वर्ष, पिता-गोल्डेन कुमार, सा०-सदर बाजार, दानापुर कैंट वार्ड नं0-01, थाना-दानापुर, जिला-पटना।
02 अंकित कुमार उर्फ अंकित राजपूत, उम्र-19 वर्ष, सा०-बीबीगंज, डालवर रोड,
वार्ड नं0-18, सततल्ला बिल्डींग, थाना-दानापुर, जिला-पटना।
गिरफ्तार अपराधकर्मी अंकित कुमार गुप्ता का अपराधिक इतिहास
- नौबतपुर थाना कांड संख्या-758/23, दि०-30.10.2023 धारा-25 (1-बी) ए /26/35 शस्त्र अधि० ।
छापामारी दल-
- प्रशांत कुमार भारद्वाज, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, दानापुर थाना।
- पु०अ०नि० मंजीत कुमार ठाकुर दानापुर थाना।
- पु०अ०नि० कलेन्द्र कुमार, दानापुर थाना।
- सहायक पुलिस अधीक्षक, दानापुर-01, पटना के टेक्निकल सेल एवं QRT टीम
के सदस्य ।
- थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल ।
कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार