March 25, 2025

पटना मे संत जेवियर्स पूर्ववर्ती छात्र संघ ने संत जेवियर्स स्कूल के प्रांगण में पूल साइड पार्टी का भव्य आयोजन किया

सेंट जेवियर्स पूर्ववर्ती छात्र संघ, पटना ने आज सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रांगण में पूल साइड पार्टी का आयोजन किया जिसमे २०० से अधिक पूर्व छात्र और उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए | इस अवसर पर सभी लोगों ने गर्मी को स्विमिंग पूल के ठंडे पानी से बिल्कुल दूर कर दिया|

डिजे ने जब ‘ ठंडा ठंडा पानी’, ‘ ये शाम मस्तानी’, ‘ बेशर्म इश्क़’, ‘ समुन्द्र मे नहा के और भी नमकीन हो गई हो’ गाने बजाये तो सभी लोगों के कदम अपने आप थिरकने लगे |सारे लोगों ने पूरी उत्साह के साथ अपने परिवार के साथ मस्ती की और लज़ीज़ व्यंजन का लुत्फ़ भी लिया!!

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष श्री मोहित आहलुवालिया, उपाध्यक्ष डा अमूल्य सिंह, सचिव श्री अभय कनोरिया, कोषाध्यक्ष अंशुल सिन्हा, जेसुईट एल्युमनी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नील मणि रंगेश, संयुक्त सचिव डॉ आशुतोष, श्री ओम प्रकाश, श्री योगेन्द्र दुबे, श्री दिलीप कुमार, श्री सुजय सिन्हा भी उपस्थित थे| इस मौक़े पर सभी ने फूड स्टाल में विभिन्न प्रकार के व्यञ्जनों का आनंद लिया!

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed