पटना के दानापुर थानान्तर्गत रामजी राय उर्फ रामजी यादव की हत्या से संबंधित घटित घटना का पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) ने किया उदभेदन
1 min readघटित घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक, दानापुर-01 के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया है।
सहायक पुलिस अधीक्षक, दानापुर-01, पटना के नेतृत्व में कांड का सफल उद्भेदन करने एवं इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु मानवीय एवं तकनीकि अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।
सी०सी०टी०वी० फुटेज से आये साक्ष्य के आलोक में सीतामढ़ी जिला से सम्पर्क कर तीनों शुटरों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
सीतामढ़ी में एक जमीन को लेकर काफी समय से मृतक का विकास झा से विवाद चल रहा था, जो इस घटना का मुख्य कारण उभर कर सामने आ रहा है, उसकी जाँच सीतामढ़ी जिला पुलिस से सम्पर्क कर करायी जा रही है।
साक्ष्य के दृष्टिकोण से घटनास्थल का टावर डम्प लिया गया है।
▶ इस कांड में मास्टर माईण्ड विकास झा की संलिप्तता प्रकाश में आई है, जो वर्तमान में नईदिल्ली अन्तर्गत तिहाड़ जेल में संसीमित है. इसके लिए दिल्ली पुलिस से आवश्यक सहयोग लिया जा रहा है।
एफ०एस०एल० टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है तथा आवश्यक साक्ष्य संकलन किया गया है।
आम जन से अपील की जाती है कि इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों / शुटर के संबंध में आवश्यक सूचना देने वाले व्यक्तियों का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा उन्हें उचित ईनाम भी दिया जायेगा।
प्रेस विज्ञप्ति नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी का कार्यालय, पटना दिनांक-17.08.2024
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ