पटना के चाणक्य होटल स्थित उत्सव हॉल में डॉ मालती सिन्हा द्वारा लिखी किताब “आत्मानुसंधान” का विमोचन किया गया।
आज चाणक्य होटल स्थित उत्सव हॉल में डॉ मालती सिन्हा द्वारा लिखी किताब “आत्मानुसंधान” का विमोचन किया गया
यह किताब इनके पति स्वामी सदाशिव भारती की आध्यात्मिक यात्रा है। इस मौके पर लेखिका के साथ उनके सभी बच्चे शामिल हुए, जिनमें डॉक्टर श्रीमती बी.प्रियम ,श्री पवन कुमार ,डॉक्टर प्रिया सिंह, डॉक्टर प्रज्ञान ,श्री चैतन्य सिंह की उपस्थिति बनी रही। माननीय श्रवण कुमार, मंत्री ग्रामीण विकास, बिहार सरकार इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे ।
इस मौके पर कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए:
माननीय विकास वैभव, (विशेष गृह सचिव)
माननीय दीपक ठाकुर (बीजेपी किसान मोर्चा प्रभारी गुजरात विंग)
माननीय समाइल अहमद ( राष्ट्रीय अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन)
माननीय डीके सिंह (अध्यक्ष बिहार स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन)
माननीय रामायण यादव (अध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल पब्लिक स्कूल)
माननीया श्रीमती बी. प्रियम, डॉ प्रिया सिंह,डॉ प्रज्ञान सिंह, श्री पवन कुमार तथा डॉ चैतन्य कुमार सपरिवार कार्यक्रम मे उपस्थित रही ।
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ