पटना मे मिस्टर मिस एंड मिसेज परफेक्ट बिहार सीजन-6 (2022) का भव्य फिनाले सम्पन्न
1 min read
बिहार के युवाओं एवम महिलाओं की प्रतिभा प्रदर्शन हेतु पटना मे फ़ैशन शो का आयोजन!
विजेताओं को मिला मिस्टर मिस एवम मिसेज परफेक्ट बिहार सीजन 6 का खि़ताब

पटना 18 दिसंबर 2022: मिस्टर मिस एवम मिसेज परफेक्ट बिहार सीज़न 6 का आयोजन आज 18 दिसंबर को राजधानी पटना के राज रिजॉर्ट में हुआ, इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन डायनेमिक इवेंट्स एंड प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया।

इसमें सिलेब्रिटी जज रिया किशनचंदानी जो कि MTV Splitsvilla 13 से है वो आई हुई थी। कार्यक्रम में पटना शहर और बिहार तथा देश के अन्य राज्यों के प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग और बहुत उत्साहित होकर हिस्सा लिया ।

आयोजक मण्डल राजीव सिंह और मयंक ओझा ने बताया की इस फ़ैशन शो में 50 लोगों ने भाग लिया जो की बिहार के अलग अलग जगहों से है और कुछ तो अलग अलग राज्यों से है ।
इस फ़ैशन शो में तीन राउंड थे
- इंट्रडक्शन राउंड
- इंडो वेस्टर्न राउंड
- कंसेप्चुअल राउंड
जुरी मेंबर्स मे शामिल थे अदिति पाटवा (मिस परफेक्ट बिहार सिजन 4 की विजेता),
नैना झा ( पीआर प्रोफेशनल एंड जेंडर ट्रेनर )
मो॰ राशिद (संस्थापक, फिट प्लैनेट जिम)।


फ़ैशन शो के राउंड के बीच बीच में और भी बहुत सारी चीज़ें का आयोजन हुआ।
मिस्टर परफेक्ट बिहार – सैफ़ शैख़, मिस परफेक्ट बिहार -जानवी राय
एवं मिसेज परफेक्ट बिहार का खिताब- मिसेज़ प्रज्ञा सिंह के नाम रहा।
इसी तरह फस्र्ट रनर अप – मिस्टर रौशन कुमार चौधरी, मिस मनस्वी दीप और मिसेज़ पूजा वर्मा, सेकेंड रनर अप – मिस्टर शुभम् कुमार, मिस अनामिका सिंह एवं मिसेज़ रागिनी राय रहे।


आपका विश्वासीः
राजीव सिंह एवं मयंक ओझा
9576757440, 9471055114
डायनेमिक इवेंट्स एंड प्रोडक्शन हाउस (संस्थापक)
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ


