कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन पटना द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय भारोत्तोलन खेल प्रतियोगिता 2023-24 का विधिवत उद्घाटन सोमवार को श्री तनय सुल्तानिया, उप विकास आयुक्त, पटना ने किया।
1 min readपटना, 06.11.2023। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन पटना द्वारा दिनांक-06.11.2023 से 09.11.2023 तक पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय भारोत्तोलन खेल प्रतियोगिता 2023-24 का विधिवत उद्घाटन सोमवार को श्री तनय सुल्तानिया, उप विकास आयुक्त, पटना ने किया।
उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री तनय सुल्तानिया ने कहा कि आप सभी अपने-अपने जिला से चयनित होकर यहाँ आए हैं और आप अपना बेहतर प्रदर्शन कर न सिर्फ अपने जिला का नाम रौशन करें बल्कि राज्य टीम में चयनित होकर राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर राज्य का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि लगभग दो दशकों से इस खेल के खिलाड़ियों ने ओलम्पिक, एशियाड सहित अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का मान बढ़ाया है, आप सबों में वो क्षमता है कि आप भी उन सभी की तरह देश का मान बढ़ाएँ।
उद्घाटन अवसर पर श्री लोकेश कुमार झा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, पटना, श्री संजय कुमार, सहायक निदेशक, छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं श्री अरूण कुमार केशरी, अध्यक्ष, बिहार भारोत्तोलक संघ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत श्री ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने पौधा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। सभी प्रतिभागिओं को शपथ राष्ट्रीय पदक विजेता गौतम कुमार ने दिलायी। कार्यक्रम का संचालन श्री अभिषेक कुमार, वरिष्ठ एन0आई0एस0 प्रशिक्षक ने किया। इस अवसर पर श्री सुदर्शन कुमार, श्री सुरज कुमार, मनीषा यादव, श्री अभिमन्यु कुमार, श्री किरण कुमार झा, श्री अशोक कुमार, श्रीमती अभिलाषा पाण्डे, श्री धीरेन्द्र पासवान आदि उपस्थित थे।
बिहार भारोत्तोलक संघ के अध्यक्ष श्री अरूण कुमार केसरी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए आवश्यक है कि इस खेल के प्रति आप सबों में जुनून हो और आप अपना सौ प्रतिशत दें।
इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों एवं एकलव्य प्रशिक्षण केन्द्रों से चयनित लगभग 325 बालक, बालिका एवं दल प्रभारी भाग ले रहे हैं।
देर रात तक विभिन्न आयु एवं भार वर्ग की प्रतियोगिता जारी थी।
जिला खेल पदाधिकारी, कार्यालय पटना
पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकडबाग, पटना-800020
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ