September 14, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

निगरानी ब्यूरो द्वारा भ्रष्ट अधिकारी के ऊपर फिर से गिरी गाज!लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय सहरसा के कार्यपालक अभियंता को घुस की बड़ी रकम लेते हुए किया गिरफ्तार

निगरानी ब्यूरो द्वारा भ्रष्ट अधिकारी के ऊपर फिर से गिरी गाज बता दूं कि आज निगरानी टीम के द्वारा भ्रष्ट पदाधिकारी को 56000 रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय सहरसा के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में तैनात लेखा पदाधिकारी करुणानिधि को 56000 घूस लेते हुए निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया!

दरअसल मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक संवेदन जो सहरसा में रहकर ठेकेदारी करते हैं उनसे ओएसडी बिल मेंटेनेंस ऑपरेशन की राशि भुगतान करने के लिए उनसे 56000 घूस के तौर पर लेखा पदाधिकारी करुणानिधि के द्वारा मांगा जा रहा था उसके बाद पीड़ित ने पटना के निगरानी टीम से संपर्क किया वही निगरानी विभाग के द्वारा मामले की सत्यापन कराया गया जिसमें मामला सत पाया गया जिसके बाद आज पटना से निगरानी विभाग की टीम सहरसा पहुंचे और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कार्यालय के कार्यपालक अभियंता को गिरफ्तार कर लिया गया!!

जिसमें टीम प्रभारी एमडी खुर्शीद आलम डीएसपी डीएसपी अरुण देव पांडे इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार और आसिफ अली मेहंदी सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार एनडी अविनाश कुमार झा एएसआई जयप्रकाश एएसआई कुंदन कॉन्स्टेबल मोहन पांडे शामिल थे!!

कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *