निगरानी विभाग की जबरदस्त कारवाई मे सिवान ज़िलें के राजस्व विभाग के बड़ा बाबू को बड़ी रकम घुस लेते धर दबोचा
1 min readसिवान जिला के राजस्व विभाग मे निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी की टीम ने एक बड़ा बाबू को एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया हैँ!आरोपी बड़ा बाबू जियाउल हक सीवान जिला में राजस्व विभाग में बड़ा बाबू के पद पर तैनात है।
आरोपी बड़ा बाबू काम कराने के एवज में एक शख्स से एक लाख रुपए की मांग कर रहा था। पीड़ित की शिकायत पर शुक्रवार को निगरानी की टीम सीवान पहुंची और आरोपी को रुपए लेते रंगे हाथ धर दबोचा।
क्लर्क को गिरफ्तार करने के बाद टीम उसे पटना लेकर चली गई।!निगरानी के टीम मे डीएसपी अरुणोदय पाण्डेय, डीएसपी सुजीत सागर, डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर ईश्वर चौधरी, ASI जय प्रकाश, सिपाही अभिषेक कुमार और राजेश कुमार थे. इस छापामारी से पुरे सिवान ज़िलें के राजस्व विभाग मे खलबली मच गई!आगे की कारवाई और पूछताछ हेतु बड़ा बाबू को पटना लाया गया हैँ जहाँ बड़ा बाबू से गहन पूछताछ होंगी !!
कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार