December 7, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

वत्स सेवा समिति द्वारा द्वितीय स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तवीर सम्मान समारोह सह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन आधारपुर ग्राम स्थित ग्रीन वैली एकेडमी स्कूल में किया गया ।

वत्स सेवा समिति द्वारा द्वितीय स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तवीर सम्मान समारोह सह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन आधारपुर ग्राम स्थित ग्रीन वैली एकेडमी स्कूल में किया गया । जिसका विधिवत उद्घाटन राकेश कुमार (अनुमंडल पदाधिकारी), डॉक्टर रविन्द्र मोहन प्रसाद (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी), अविनाश कुमार( अवर अनुमंडल अधिकारी), और आधारपुर ठाकुरबाड़ी के महंथ श्री श्री गोपाल दास जी महाराज एवं केंद्रीय मानवाधिकार के रिपुराज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया।


अपने संबोधन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने रक्तदान को महादान बताते हुए युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया और खुद रक्तदान करके एक मिशाल कायम किया।
ज्ञात हो कि वत्स सेवा समिति पिछले 4 वर्षो से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है , ये संस्था बेगूसराय, पटना, देवघर, दुमका और दिल्ली में भी जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराती है

कार्यक्रम में आई जी एम एस के चिकित्सक डॉक्टर रत्नेश चौधरी, डॉक्टर प्रियंका चौधरी, बेगूसराय के डॉक्टर आनंद वत्स, पूर्व डी एस पी सुनील कुंवर, पिढ़ोली पंचायत के मुखिया अनुराग कुमार सन्नी , मुखिया आरती देवी, , आधारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मोहन प्रसाद सिंह, राकेश चौधरी महंथ, वत्स सेवा समिति के रजनीश वत्स, मंतोश कुमार टिंकू , प्रशांत प्रसून, अचल पाठक, सचिन , सत्यम,मनीष , भीम सर, राजाराम, शुभम, राज सिंह, अतुल रोहित उपस्थित थे। कार्यक्रम में 65 यूनिट रक्तदान हुआ।
आए हुए अतिथियों का सम्मान साल देकर किया गया!!

रक्तदान करने वालो में डॉक्टर रविन्द्र मोहन प्रसाद (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी), कृष्ण वत्स, निशांत गौरव , रानी शर्मा, वीना देवी, काजल कुमारी इत्यादि थे!!

अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *