पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ उपराष्ट्रपति के नए उम्मीदवार होंगे। वे NDA की ओर अपनी उम्मीदवारी दर्ज करेंगे।
1 min read
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ उपराष्ट्रपति के नए उम्मीदवार होंगे। वे NDA की ओर अपनी उम्मीदवारी दर्ज करेंगे।
दिल्ली में हुए बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धनखड़ के नाम का ऐलान किया। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे। आपको बता दें कि जगदीप धनखड़ भाजपा के जाट नेता है और राजस्थान के रहने वाले हैं। उन्हें 20 जुलाई 2019 को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनाया गया साथ ही वे 1989 से 1991 तक राजस्थान के झुंझुनू से लोकसभा सांसद रहे।

इसके अतिरिक्त श्री धनखड़ 1989 से 1991 तक वीपी सिंह और चंद्रशेखर की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे। आगामी 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है साथ ही 11 अगस्त को काउंटिंग और रिजल्ट घोषित की जाएगी।
समीर मलिक सब एडिटर
