पटना में फ़िजियोथेरपिस्टों के द्वारा नई तकनीक पर कार्यशाला का आयोजन
1 min readविगत शनिवार दिनांक 19 मार्च को राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर स्थित सिद्ध वेदांता होटल में फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टरों का एक वर्कशॉप सेमिनार आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर आईपीएस विकास वैभव तथा ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ रमित गुंजन डॉक्टर एवं IGIMS के HOD विनय पांडे मौजूद थे।
इस वर्कशॉप के आयोजक डॉ सुर्यशंकर एवं डॉ. रोहित थे। इस दौरान सीनियर फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉक्टर अभिषेक चद्दर ने विशेष जानकारी साझा की। नई तकनीक के बारे में बताया और साथ ही कम समय में मरीज को जल्दी ठीक करने के बारे में फ़िजियोथेरपिस्ट डॉक्टरों को ट्रेनिंग दी।
समीर मलिक सब एडिटर