वेलोस प्रोडक्शन द्वारा मिस्टर एंड मिस स्टार पटना सीजन 4 फैशन शो में पटना के युवाओं ने बिखेरा अपना जलवा
फैशन शो में पटना के युवाओं ने बिखेरा अपना जलवा
वेलोस प्रोडक्शन द्वारा मिस्टर एंड मिस स्टार पटना सीजन 4 पावर्ड बाई टुक्का का ग्रैंड फिनाले शिवी कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें पटना के युवाओं ने जमकर हिस्सा लिया और अपने फैशन और स्टाइल से जजों का मन मोह लिया।
और यह साबित कर दिया कि पटना के युवा भी आज के दौर में फैशन में किसी से कम नहीं है। जज के तौर पर आए गए थे बबिता मिश्रा, प्रभात सिंह और सलमान रहे वही विजेता अमन सिन्हा और अनीशा रहे फर्स्ट रनर अप विकास और निकी वही सेकेंड रनर अप समीर और साक्षी और मॉडल ऑफ द ईयर मोही और स्वरा रहे!!
वही भोजपुरी सेलिब्रिटी तृषा कर मधु ने अपने डांस से लोगो का दिल जीत लिया वही वो वामनिया फेम रेखा झा ने भी चार चांद लगा दिया शो के डायरेक्टर अमन आयुष्मान और उनकी टीम जीशान, नसीम, एकता, अनोखी, यूसुफ ने कहा कि इस शो को इंडिया तक ले जाएंगे!!
समीर मलिक सब एडिटर