पटना के फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत अशोक चौधरी हत्याकांड का उत्भेदन में 02 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readदिनांक- 26.09.23 को फुलवारीशरीफ थानान्तर्गत हिन्दुनी मुशहरी के पास अशोक चौधरी उम्र करीब 35 वर्ष पिता-राम प्रवेश चौधरी पता-हिन्दुनी मुशहरी, थाना- फुलवारीशरीफ जिला पटना को सुबह करीब 8 बजे फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी गई थी ।
मृतक के मॉ आशा देवी के लिखित आवेदन के आधार पे कांड दर्ज कर आग्रीम अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।
वैज्ञानिक अनुसंधान एवं स्रोतो से प्राप्त सुचना के आधार पर घटना में शामिल सुनिता देवी (मृतक के पत्नी) एवं ताबिश निशा उर्फ लालु को हिरासत में लेकर गिरफतार किया गया।
अग्रतार अनुसंधान में पता चला कि मृतक के पत्नी सुनिता देवी से ताबिश का प्रेम प्रसंग लगभग छः साल से चल रहा था। प्रेम प्रसंग के बीच मे रोड़ा परने के कारण अशोक चौधरी की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। गिरफतार कर जेल भेजा जा रहा हैं।
बरामदगी – 02 स्मार्ट फोन • गिरफ्तारी-02
- सुनिता देवी (मृतक की पत्नी) पति स्व० अशोक चौधरी ग्राम-हिन्दुनी मुशहरी थाना- फुलवारीशरीफ जिला पटना।
- ताबिश निशा उर्फ लालु पिता नौशाद आलम साकिन-इशोपुर थाना- फुलवारीशरीफ जिला पटना।