नवरतनपुर स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में श्री कृष्ण छठी जन्मोत्सव का भव्य किया गया आयोजन
धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण छठी जन्मोत्सव
रविवार को नवरतनपुर स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में श्री कृष्ण छठी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जन सुराज सारथी एवं समाजसेवी वंदना कुमारी ने भगवान श्री कृष्ण के बाल रुप की आराधना की।
इसके उपरांत समूह आरती में भाग ली और अपने हाथों से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किया। वंदना कुमारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति भागीदारी एवं उत्साह बढ़ता है।
उन्होंने मंदिर प्रांगण में इस भव्य आयोजन के लिए आयोजनकत्ताओं और श्रद्धालुओं को बधाई दी। ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर के मुख्य पुजारी संजय पांडेय ने बताया कि यह अत्यंत प्राचीन मंदिर है और यहां प्रतिवर्ष ऐसे तमाम धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। श्री कृष्ण छठी जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में उत्सवी माहौल से श्रद्धालुओं के बीच ऊर्जा का संचार हो रहा था। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजकों में प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्ता वार्ड 31 के सोनू यादव , छोटू यादव , राजीव कुमार मुन्ना, कुणाल यादव, टुनटुन यादव, सत्येंद्र यादव एवं संजय कुमार पप्पू मौजूद थे।
अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ