पूरे विश्व में ” प्रभु ईसा को ख्रीस्त राजा के रूप में प्रस्तुत करते हुए एक शोभा यात्रा निकाली गई
1 min read
आज के दिन हमारे ईसाई धर्म के लोग प्रभु ईसा की एक शोभा यात्रा निकालते हैं। आज के दिन विशेषरूप से पूरे विश्व में ” प्रभु ईसा को ख्रीस्त राजा के रूप में प्रस्तुत करते हुए एक शोभा यात्रा निकाली जाती है।





आज हमारे Kurji Church की तरफ से भी एक शोभा यात्रा निकाली गयी जो फेयर फिल्ड ( आशादीप ) के प्रांगण से निकलकर मुख्य सड़क से होते हुए kurji चर्च के प्रांगण में एक विशेष पूजा अराधना के सात समाप्त हुई।
अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ

