September 11, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

250 साल पुराना बरगद का एक अनोखा और बेहद विशाल पेड़ समाजसेविका और लेखिका अम्बरी रहमान ने बिहार के लोगो कों दर्शन करवाया

मेरे नाम अंबरी रहमान हैँ मुझे जब पता चला कि उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर शहर से 3 किलोमीटर दूर 250 साल पुराना बरगद का एक अनोखा और बेहद विशाल पेड़ है। जो अब लोगों के लिए पूजा स्थल बन गया है।

दूर दूर से लोग अपनी मन्नत पूरी करने और जिसे पता चलता देखने आते हैं।इस बिशाल और ऐतिहासिक बरगद की पेड़ की देख भाल एक बाबा करते हैं।जिन्होंने बताया उनके परदादा के वक्त से उनके पूर्वज देखभाल करते आ रहें हैं।

जब मैंने देखा तो सच मे बहुत ही अद्भुत लगा। उसकी मोटी मोटी जड़ें हैँ जो एक पेड़ की तरह दिखती हैं।इस विशाल और ऐतिहासिक बरगद की पेड़ पुरे शहर मे बेहद चर्चा की विषय बनी हुई हैँ जो भी लोग देख रहें हैँ वो चौंक जा रहें हैँ और बेहद श्रद्धा से नत्मस्तक हो जा रहें हैँ!

मै चाहती हूँ की इस ऐतिहासिक और बेहद विशाल बरगद के पेड़ कों हमारी बिहार सरकार इसे ऐतिहासिक स्थल घोषित करें जिससे देश ही विदेशो से भी लोग इसे देखबे आये और हमारे बिहार का नाम रौशन हो!
अम्बरी रहमान…

अकबर ईमाम एडिटर इन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *