कल से सुचारू रूप से चलेंगे है, IGIMS के सभी विभाग
1 min readइंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईजीआईएमएस) के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और संबंधित मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए अपनी हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया है।
आरडीए ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, “हमारे स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को प्रभावित करने वाली गंभीर चुनौतियों पर न्यायालय के ध्यान के लिए हम आभारी हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के जवाब में और आम जनता एवं मरीजों के हित को ध्यान में रखते हुए, हमने आज एक सामान्य निकाय बैठक आयोजित की। इस बैठक में सर्वसम्मति से 21 अगस्त, 2024 की रात 10:00 बजे से हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया गया है। सभी रेजिडेंट डॉक्टर निर्धारित समय से अपनी-अपनी ड्यूटी पर वापस लौटेंगे।”
गौरतलब है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म व हत्या की घटना के विरोध में देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर थे। इस हड़ताल के कारण अस्पतालों में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब मरीजों को राहत मिलेगी।