July 27, 2024
Vidya Junction Classes-Best Coaching Institute in Patna City

पटना के मेडिनेज़ हॉस्पिटल मे एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की सारी सुविधा उपलब्ध.. डॉक्टर नासिर इक़बाल निज़ामी

1 min read

पटना के मेडिनेज़ सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप उपकरण व सुविधाएं उपलब्ध रहने से ऑपरेशन में गड़बड़ी की संभावना नगण्य हो जाती है तथा ऑपरेशन पूर्णतः सुरक्षित हो जाता है। यहां एडवांस वेसल्स सीलर, अल्ट्रासोनिक स्कालपेल (हारमोनिक) एवं फूल एचडी कैमरा, दूरबीन, मॉनिटर एवं अन्य जरूरी सहायक उपकरण उपलब्ध हैं।

हॉस्पिटल के जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. नसिर इकबाल निजामी ने बताया कि सुरक्षित एवं अच्छी लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के लिए फुल एचडी इंडो विजन एवं एडवांस वेसल्स सीलर, अल्ट्रासोनिक स्कालपेल (हारमोनिक) अत्यंत आवश्यक है। इन उपकरणों के उपलब्ध रहने से पेट के अंदर की छोटी सी छोटी वस्तुएं भी 20 गुना अधिक बड़ी दिखती हैं। इस विधि से गॉल ब्लाडर, अपेंडिक्स, हर्निया, बच्चादानी का ऑपरेशन, ओवेरियन ट्यूमर की सर्जरी की जाती है। मोटापा कम करने की बेरियाट्रिक सर्जरी, पेट के ट्यूमर का आपरेशन किया जाता है। इस विधि से सर्जरी में इंफेक्शन की संभावना न के बराबर रहती हैँ!

डॉ. निजामी ने कहा कि यहां अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध रहने के कारण 10-12 सर्जरी प्रतिदिन संभव है। लेप्रोस्कोपिक विधि से सर्जरी में घाव अत्यंत छोटा होने के कारण. मरीज को एक से दो दिन के भीतर अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है। साथ ही आपरेशन में खर्चा भी कम लगता है। अब तो डे केयर सर्जरी भी कर रहें है। इस सर्जरी में मरीज को आपरेशन के दिन ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

डॉक्टर नासिर इक़बाल निज़ामी ने MS जर्नल सर्जरी के बाद लापरोसकॉपिक सर्जरी मे superspecialization किया हैँ इसके अलावा इन्होने लापरोस्कॉपिक एवं जेनरल सर्जरी की ट्रेनिंग देश के जाने माने संस्था जैसे AIIMS DELHI, GEM HOSPITAL, COIMBATORE एवं ILS HOSPITAL कोलकाता से लिया हैँ यहाँ से पहले ये कंसलटेंट लापरोस्कॉपिक एंड bariatric सर्जरी ILS हॉस्पिटल कोलकाता ASIAN हॉस्पिटल एवं PARAS हॉस्पिटल मे सेवा दें चुके हैँ!!मेडिनेज़ हॉस्पिटल पटना के महावीर कैंसर संस्थान के करीब हारुन नगर 1st सेक्टर फुलवारी शरीफ के पास स्तिथ हैँ…

कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed