January 25, 2025
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique
I-GLAM MRS. INDIA INTERNATIONAL 2024-25 WINNER का ख़िताब जीत कर गया की बहू ने किया नाम रौशन

सोना खरीद रहे है तो हो जाए सावधान। ज्वेलरी दुकान का नकली हॉलमार्क बनाया गया था,2 करोड़ का धोखाधड़ी।

1 min read

पटना पुलिस ने एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ताजा मामला है पटना के शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने नकली हॉलमार्किंग पर 15 दिनों के अंदर डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी मामले में दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक शातिर मनीष यादव भागने में सफल रहा है. गिरफ्तार दोनो शातिर मंटू कुमार व रविरंजन कुमार बताये गये हैं।इस मामले में ज्वेलरी दुकानदार ने ही पुलिस में मिलावटी सोने के बारे में शिकायत की थी और 15 दिन में करीब डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी का आवेदन दिया गया है।

Oplus_131072

ज्वेलरी दुकान के मालिक के आवेदन पर शास्त्रीनगर थाने में डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की थी. दुकानदार भी अपने गहने का आकलन नहीं कर पा रहा है. कभी एक केजी तो कभी डेढ़ केजी सोने में मिलावट की बात कह रहा है।

आरोपी तीनों शातिर उक्त दुकान के नाम से सेम हॉलमार्क के गहने तैयार करते थे. इसमें ऊपरी परत पर 5 प्रतिशत सोने का इस्तेमाल करते थे. अंदर मिलावटी सोने से गहने तैयार करते थे. फिर उसी दुकान में होलमॉर्क दिखाकर गहने को एक्सचेंज कर के ऑरिजनल गहने ले लेते थे।

Oplus_131072

फिर इस सोने के गहने को बाकरगंज में गलाकर दुकानों में बेच देते थे और इससे मिलने वाले रुपए आपस में बांट लेते थे।

पकड़ा गया मंटू इस कारोबार का मास्टरमाइंड है. पूर्व में दो-तीन साल पहले इसी गहने की दुकान में कारोबार करता था जो वहां से हटा दिया गया था।

जिसके बाद उसी दुकान का हॉलमार्क और सांचा बनाकर नकली और मिलावटी गहना बनाने लगा. इस खेल में अपने साथ मनीष और रविरंजन को भी शामिल कर लिया. जिसके बाद सब मिलकर आपस में कारोबार करने लगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed