December 7, 2024
Go Gorgeous Unisex Salon & Boutique

निगरानी टीम के द्वारा बड़ी करवाई!पूर्णिया के राजस्व कर्मचारी को 35000 रिश्वत लेते हुए निगरानी के टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा

1 min read

निगरानी टीम के द्वारा बड़ी करवाई पूर्णिया के राजस्व कर्मचारी को 35000 रिश्वत लेते हुए निगरानी के टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा बता दूं की पूर्णिया के कृत्यानंद नगर अंचल के राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार गुप्ता को 35000 रुपया घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया!!इस मामले में परिवादी (मोoमुख्तार आलम) द्वारा दिनांक(04-01-2020) निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मैं शिकायत दर्ज कराया गया जिसमें जमीन दाखिल खारिज कराने के लिए 35000 रुपया की मांग की गई जिसमें आरोपी के द्वारा मांगी गई रकम सत्यापन में सही पाई गई!! पुलिस उपाध्यक्ष जितेश पांडे के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया जिसमें (अवधेश कुमार गुप्ता) राजस्व कर्मचारी को 35000 रुपया लेते हुए ग्राम पंचायत भवन परोरा के कार्यालय कच्छ से रंगे गिरफ्तार किया गया उसके बाद निगरानी की टीम आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गई!! इस गिरफ़्तारी के चलते पुरे अंचल मे हड़कम्प मच गई!!

कादिर खान वरिष्ठ पत्रकार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *