March 25, 2025

एक कदम एक प्रयास संस्था अपने दम पर इस जबरदस्त ठण्ड मे भूखो और जरूरतमंदो को भोजन कराने का कार्य करती आ रही हैँ

एक कदम एक प्रयास एक ऐसी संस्था हैँ जो अपने दम पर ठंड में भूखों व जरूरतमंदों को भोजन कराने का कार्य चल रहा है और ठंड के मौसम को देखते हुए आज चाय भी बांटी गई … बैंक रोड व गांधी मैदान क्षेत्र में आज करीब 280 लोगों ने भोजन किया और करीब 170 लोगों ने चाय पी।

हमारा ये प्रयास आगे भी जारी रहेगा … इस प्रयास में साथ देने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद… आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग के कारण हमारा प्रयास जारी है… विशेष रूप से उन लोगों का धन्यवाद जिन्होंने योगदान दिया…मेरी टीम के सदस्यों और मेरे दोस्तों को भी धन्यवाद, जिनके प्रयासों से और प्रोत्साहन ने इस प्रयास को सफल बनाया..


हमारे टीम मे डाइटिंशियन सुषमा सुमन (तकनिकी फाइनेंस मैनेजमेंट )मो. हेलाल अशरफ (फाइनेंस एंड ग्राउंड मैनेजमेंट )और इस संस्था की टीम हैड और मैनेजिंग डायरेक्टर डायटीशन खुशबू फातिमा का काफ़ी योगदान रहा हैँ!!इस तरह की प्रयास हमारी संस्था हमेशा आगे भी करती रहेगी!!जरूरतमंद मानव की सेवा ही आज की युग की सच्ची सेवा हैँ जिसे निस्वार्थ भाव से हमारी संस्था करती हैँ!!

अकबर ईमाम एडिटर ईन चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed